इंदौर में क्या फिर से नाइट कर्फ्यू?: क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, मार्च के 11 दिनों में 1881 नए संक्रमित मिले, एक्टिम मरीजों का आंकड़ा 1528 हुआ

इंदौर में क्या फिर से नाइट कर्फ्यू?: क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, मार्च के 11 दिनों में 1881 नए संक्रमित मिले, एक्टिम मरीजों का आंकड़ा 1528 हुआ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • A Big Decision Can Be Taken On Curfew, District Administration And Committee Will Take Decision At 5 Pm Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल चित्र , आपदा प्रबंधन की बैठक का

इंदौर में क्या एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है… यह सवाल अब हर इंदौरी के मन में उठने लगा है। इसका कारण लगातर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा है। इस साल गुरुवार रात पहली बार 200 के पार नए संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया। वहीं, एक की जान भी गई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 5 बजे रेसीडेंसी कोठी पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई है।​​​​​​ पिछले दिनों शासन-प्रशासन दोनों ने ही आंकड़ों को देखते हुए इंदौर और भोपाल में रात का क़र्फ्यू लागू करने की ओर इशारा किया था। शाम को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

शहर में जिस तरह से हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए हर कोई यह बात कह रहा है कि अब कुछ बड़े कदम उठाने होंगे। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही मेडिकल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। जहां पर वर्तमान में कोरोना के संक्रमण से बिगड़ते हालात की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही इस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया जाएगा। इस बैठक में ही यह फैसला होगा कि इंदौर शहर में रात का क़र्फ्यू लागू किया जाए या नहीं।

219 नए मरीज, एक की मौत हुई
इंदौर सहित प्रदेशभर में काेरोना ने एक बार फिर से पैर पसार लिए हैं। इंदौर में लगातार 6वें दिन कोरोना से मौत हुई है। 11 मार्च को हुई 1 और मौत के साथ कुल आंकड़ा 940 तक पहुंच गया है। वहीं, लगातार 10 दिनों आ रहा डेढ़ सौ का आंकड़ा अब 200 के पार पहुंचकर 219 हो गया है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है, जब नए संक्रमित 200 के पार गए हैं। इसके पहले 31 दिसंबर 2020 को 219 पाॅजिटिव मरीज मिले थे। इस साल सबसे ज्यादा 5 जनवरी को 191 पाॅजिटिव मरीज सामने आए थे। मार्च के 11 दिनों की बात की जाए तो 1881 नए संक्रमित मिल चुके हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह अब बढ़कर 1528 तक पहुंच गई है। हालांकि रिकवरी रेट 97 फीसदी होने से थोड़ी राहत है। अब तक 8 लाख 58 हजार 221 सैंपलों की जांच में 61642 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 59174 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 500 नए मरीज मिले
प्रदेश की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 500 के पार नए पॉजिटिव आए हैं। 11 मार्च को 530 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जनवरी की शुरुआत के बाद अब 10 और 11 मार्च को ही 500 पार नए संक्रमित निकले हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो प्रदेश में इस वक्त 4094 मौजूदा पाॅजिटिव मरीज हैं। 20 और 21 फरवरी के बाद पहली बार प्रदेश में एक दिन में 4 मौतें हुई हैं। 11 मार्च को इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर और हरदा में 1-1 मौत हुई है। प्रदेशभर में अब तक 3882 मरीजों की जान जा चुकी है। इंदौर के अलावा भोपाल में 58, जबलपुर में 39, रतलाम में 19, उज्जैन में 18, खरगोन में 17, ग्वालियर और बुरहानपुर में 15-15, बैतूल में 14, छिंदवाड़ा में 13 नए मरीज मिले हैं। इस वक्त भोपाल में 746, जबलपुर में 182, उज्जैन में 159, ग्वालियर में 101, बुरहानपुर में 99, खरगोन में 91, रतलाम और बैतूल में 81-81 एक्टिव केस हैं।

इंदौर में बढ़ते मरीजों को देखते हुए 42 निजी अस्पतालों में आरक्षित किए 2423 बैड्स
कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने के साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर 42 निजी अस्पतालों को फिर से एक तय संख्या में बैड्स आरक्षित रखने का आदेश दे दिए हैं। निजी अस्पतालों में कुल 2423 बैड्स आरक्षित रहेंगे। वहीं, सरकारी अस्पताल एमआरटीबी, एमटीएच और न्यू चेस्ट वार्ड में कुल 635 बैड्स मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी अस्पतालों को मरीजों के उपचार की दरें रिसेप्शन पर प्रदर्शित करना होंगी।

42 निजी अस्पतालों में कुल 2423 बैड्स कोरोना मरीजों के लिए फिर से आरक्षित

  • आईसीयू- 498 बैड्स
  • एचडीयू- 446 बैड्स
  • ऑक्सीजन- 977 बैड्स
  • आइसोलेशन- 502 बैड्स

सरकारी में- कुल 635 बैड्स आरक्षित किए

  • एमआरटीबी- 100 बैड्स
  • एमटीएच- 435 बैड्स
  • न्यू चेस्ट वार्ड- 100 बैडस

प्रमुख अस्पतालों में बेड की स्थिति

अस्पताल

आरक्षित बेड
अपोलो हॉस्पिटल 45
बांबे हॉस्पिटल 89
एप्प्ल हॉस्पिटल 85
अरिहंत हॉस्पिटल 37
चोइथराम हॉस्पिटल 128
मेदांता हॉस्पिटल 52
ग्रेटर कैलाश हाॅस्पिटल 48
मयूर हाॅस्पिटल 35
गोकुलदास हॉस्पिटल 69
शैल्बी हॉस्पिटल 46
यूनिक हाॅस्पिटल 40

खबरें और भी हैं…



Source link