ऑनलाइन फीडबैक: अभी तक 1.99 लाख लाेगाें ने दी स्वच्छता पर अपनी राय, पिछले साल से 70 हजार ज्यादा

ऑनलाइन फीडबैक: अभी तक 1.99 लाख लाेगाें ने दी स्वच्छता पर अपनी राय, पिछले साल से 70 हजार ज्यादा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार 600 अंक मिलने की उम्मीद

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के फाइल सर्वे से पहले शहरवासियों ने ऑनलाइन फीडबैक में पिछले साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। अभी तक 1.99 लाख लोग ऑनलाइन और टेलीफोन के जरिए ग्वालियर में स्वच्छता के बारे में अपनी राय बता चुके हैं। जबकि पिछले साल 1.20 लाख लोगों ने ऑनलाइन फीडबैक दिया था।

इस बार लोगों के ज्यादा जुड़ने से फीडबैक कैटेगरी के 600 अंक नगर निगम को मिल सकते हैं। उधर शहर की खूबसूरती बढ़ाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। मुख्य सड़कों की दीवारों पर पेंटिंग की जा रहीं हैं।

इन दीवारों पर संगीत के वाद्य यंत्र, हेरिटेज इमारत, वायु सेना का शौर्य और लोकनृत्यों को उकेरा गया है। साथ ही बरा डंपिंग ग्राउंड पर पार्क का निर्माण कर दिया गया है। यहां पर लोग सुबह की सैर पर आने लगे हैं। शहर में दिन-रात सफाई हाे रही है। निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि 50 नए टिपर वाहनों के आने से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में ज्यादा तेजी आ जाएगी।
लक्ष्य: 20% आबादी दे ऑनलाइन फीडबैक
नगर निगम के अनुसार शहर की आबादी 14.78 लाख है। इसमें से 20 प्रतिशत लाेग ऑनलाइन फीडबैक दें, यह लक्ष्य नगर निगम ने रखा है। अभी तक 1.99 लाख लोगों ने ऑनलाइन फीडबैक दिया है। फीडबैक 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक दे सकते हैं। फीडबैक स्वच्छता हेल्पलाइन नंबर 1969, स्वच्छता एप और वोट फोर योर सिटी एप के जरिए अथवा फेस टू फेस भी दे सकते हैं।
यहां पर की गईं खूबसूरत पेंटिंग

  • शहर में सिंधिया कन्या विद्यालय की दीवार और नदी गेट स्थित दीवार पर वाद्य यंत्र बनाए गए हैं।
  • मोतीमहल स्थित पुरानी कैंटीन की दीवार पर ऐतिहासिक धरोहरों की पेंटिंग बनाई गई हैं।
  • आकाशवाणी और दूरदर्शन की बाहरी दीवारों पर वाद्य यंत्रों की पेंटिंग हो चुकी है।
  • हवाई अड्डा रोड पर सरकारी दीवारों पर वायु सेना के शौर्य को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया गया है।

निगम के साथ जुड़े जिला प्रशासन के अधिकारी
नगर निगम में आयुक्त शिवम वर्मा के साथ पूरी टीम लगी हुई है। इनमें वरिष्ठ अधिकारियों को 66 वार्डों का मॉनिटर बना दिया गया है। ये लोग रोज वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं। जिला प्रशासन ने एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी है।
सर्वे टीम को सकारात्मक जवाब दें: निगमायुक्त
निगमायुक्त शिवम वर्मा गुरुवार को निरीक्षण पर निकले। उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम कभी-भी आ सकती है। वह आपसे सात सवाल पूछेगी। उनके सकारात्मक जवाब शहर को बेहतर नंबर दिलाएंगे। वर्मा ने वार्ड मॉनिटरों से कहा कि यदि कहीं कचरा दिखाई देता है, तो तत्काल कार्रवाई कर कचरा उठवाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link