- Hindi News
- Local
- Mp
- Home Department Will Issue New SOP; Consideration Of Night Curfew In Bhopal Indore From 15 16 March, People Allowed To Participate In Hall Programs Up To 50% Of Capacity
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें भोपाल और इंदौर में 15-16 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया गया।
- महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में संघन चैकिंग अभियान चलेगा, ट्रेफिक नियंत्रित करने पर भी हुआ विचार
- जिन जिलों में 10 या अधिक केस, वहां दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रस्सी बांधने की अनिवार्यता होगी
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार देर शाम मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें तय किया गया कि इंदौर और भोपाल में हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50% तक लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि दोनों शहरों में 15-16 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागने पर विचार किया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन जिलों में 10 या उससे अधिक केस सामने आ रही हैं, वहां बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की जरुरत है। इसके लिए दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रस्सी बांधना अनिवार्य किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सागर, उज्जैन, खरगौन और रीवा में रोजाना 10 अधिक केस आ रहे हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 603 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 219 व भोपाल में 138 संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के केस जिस तरह से पैर पसार रहा है, उसका असर मध्य प्रदेश के करीब सात जिलों में देखा जा सकता है। बैठक में तय किया गया कि छिंदवाड़ा, बुरहानपुर,धार,सिवनी, बड़वानी, खरगौन और खंडवा जिले की सीमा में प्रवेश के दौरान लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए बृहद रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाए। इन जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेफिक को नियंत्रित करने पर भी बैठक में विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के लिए काेरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर नई SOP (स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी करे। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार अब कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती करने की तैयारी कर रही है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान उपस्थित रहे।