चेक से 1.55 लाख रुपए निकले: मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले कर्मी के साथ हुई ठगी, पुराने चेक से निकाली गई रकम

चेक से 1.55 लाख रुपए निकले: मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले कर्मी के साथ हुई ठगी, पुराने चेक से निकाली गई रकम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गढ़ा थाने में पहुंच कर पीड़ित ने शिकायत में खाते से निकल गई रकम की शिकायत दी।

  • पीड़ित मेडिकल में करता था काम, खाते में आई पेंशन की रकम निकली
  • पीड़ित ने गढ़ा थाने में दी शिकायत, सूदखोर को दिए थे चेक

मेडिकल कर्मी के खाते से किसी ने चेक के माध्यम से 1.55 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपी का दावा है कि पूर्व में उसने एक सूदखोर से पांच हजार रुपए उधार लिए थे। वह 50 हजार रुपए वसूल चुका है। उसी को चेक आदि दिए थे। हालांकि सूदखोर का दावा है कि उसने चेक फाड़ कर फेक दिए थे। गढ़ा पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार भैरोनगर पुरवा निवासी छोटेलाल बैगू (57) मेडिकल में काम करता था। दो साल पहले नौकरी छूट गई। पैसे की जरूरत हुई तो उसने गोरखपुर निवासी अमूल चक्रवर्ती से ब्याज पर पैसे लिए। पांच हजार के एवज में उसे 50 हजार रुपए उसने दिए। अमूल चक्रवर्ती को उसने पैसों के एवज में चेकबुक, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज दिए थे।
आठ मार्च को पता चला कि उसके खाते से पैसे निकल गए
अभी मेडिकल से उसके फंड आदि का भुगतान हुआ था। आठ मार्च को वह बैंक पासबुक की एंट्री कराने गया तो पता चला कि उसके खाते से दो बार में चेक के माध्यम से 1.55 लाख रुपए निकल गए। एक बार किसी प्रवीण कुमार ने 80 हजार रुपए सिविल लाइंस से निकाले हैं तो दूसरी बार दीपक धार बड़गई द्वारा 75 हजार रुपए गोरखपुर से निकाल लिए गए।

गढ़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी।

गढ़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी।

सूदखोर बोला वह चेक फाड़ कर फेक चुका है
छोटेलाल के मुताबिक वह अमूल चक्रवती के पास गया तो उसने बताया कि उसके द्वारा दिए गए चेकों को वह बहुत पहले ही फाड़ कर फेक चुका है। इसके बाद छोटेलाल बैगू गढ़ा थाने शिकायत करने पहुंचा था। गढ़ा पुलिस के मुताबिक मामले में बैंक से दोनों चेकों के बारे में डिटेल मांगा गया है। इसके बाद ही पता चलेगा कि खाते से पैसे किसने और क्यों निकाले।

खबरें और भी हैं…



Source link