टीम इंडिया की हार के टॉप-5 कारण: धवन की धीमी बल्लेबाजी ने दबाव बनाया, टॉप-7 में 6 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा

टीम इंडिया की हार के टॉप-5 कारण: धवन की धीमी बल्लेबाजी ने दबाव बनाया, टॉप-7 में 6 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस से लेकर मैच खत्म होने तक कुछ भी भारतीय टीम के पक्ष में नहीं गया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण टारगेट सेट नहीं कर सकी और हमारे गेंदबाज 124 रन के साधारण स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके। चलिए जानते हैं कि इस मैच में भारत की हार के टॉप-5 कारण क्या रहे?

1. बेहद धीमी शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले दो ओवर में सिर्फ दो रन बने। शिखर धवन गेंद टाइम नहीं कर पा रहे थे। दबाव में पहले लोकेश राहुल और फिर विराट कोहली आउट हो गए। धवन 12 गेंद पर 4 रन बनाकर खुद भी आउट हो गए। भारतीय टीम पावर प्ले के 6 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 22 रन बना सकी।

2. इंग्लैंड की स्मार्ट रणनीति
इंग्लैंड ने मैच का पहला ओवर आदिल रशीद से करवाया। ऐसा लगा कि भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाज का इंतजार कर रहे हों और स्पिनर का सामना करने के लए तैयार न हों। रशीद ने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए। उन्होंने मैच का तीसरा ओवर भी किया और सिर्फ पांच रन दिए। इस तरह रशीद ने पावरप्ले में दो ओवर में सिर्फ 7 रन देकर एक विकेट ले लिया।

3. पूरी पारी में नहीं बना मोमेंटम

पावर प्ले में बेहद कमजोर प्रदर्शन के बाद भी भारतीय पारी लंबे समय तक मोमेंटम हासिल नहीं कर सकी। मार्क वुड ने नियमित तौर पर 140 किलोमीटर से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स ने भी लगातार दबाव बनाए रखा। 14वें ओवर की समाप्ति तक भारत के चार विकेट पर सिर्फ 71 रन बने थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पंड्या ने भारत को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन फिर पंड्या और शार्दूल ठाकुर लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए।

4. सिर्फ अय्यर ही 25 रन से ऊपर जा सके

भारतीय पारी में सिर्फ श्रेयस अय्यर ही अच्छा खेल दिखा पाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। ऋषभ पंत ने 21 और हार्दिक पंड्या ने 19 रन बनाए, लेकिन इनका स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे रहा। जब एक साथ इतने ज्यादा बल्लेबाज फ्लॉप हो जाएं जो टीम का बड़ा स्कोर कहां से बनता। भारत के टॉप-7 बल्लेबाजों में से 6 का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का रहा।

5. शुरुआती ओवरों में नहीं मिली सफलता
124 रन का साधारण स्कोर बनाने के बाद भारत मैच में तभी वापस आ सकता था जब इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब होती। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के ओपनर्स ने 72 रन की साझेदारी कर भारत को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link