- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Operators Of JSB Tourism Company, Who Raised 2 Crores Rupees In Noida, Cheated 20 People, Including Retired Soldiers, In The City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एक साल में जमा राशि दोगुनी करने का दिया था झांसा, कंपनी के तीन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
नोएडा में सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए ठगकर भागे जेएसबी टूरिज्म कंपनी के संचालकों ने ग्वालियर में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दे डाला। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने यहां रिटायर्ड फौजी सहित सैकड़ों लोगों के जीवनभर की पूंजी हड़प ली। अभी 20 लाेगाें की शिकायतें पुलिस काे मिल चुकी हैं।
एक साल में जमा राशि दोगुनी करने का झांसा देकर रुपए ये रुपए हड़ऐ गए। इसके बाद यहां से भी ठग भाग निकले। कंपनी में पैसा जमा करने वाले लोग कई महीनों से परेशान थे। रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर बुधवार रात को थाटीपुर थाने में तब एफआईआर दर्ज हुई, जब उसने एसपी से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की।
थाटीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि विनोद पुत्र देवसिंह परमार निवासी मयूर मार्केट, थाटीपुर रिटायर्ड फौजी हैं। 2018 में उनके एक साथी ने बताया कि थाटीपुर स्थित जेएसबी टूरिज्म लिमिटेड में अगर पैसा जमा किया तो एक साल में दोगुना हो जाता है।
हर महीने किस्त कंपनी चुकाती है। विनोद झांसे में आ गए और उन्होंने रिटायरमेंट पर मिले 1.55 लाख रुपए कंपनी में जमा कर दिए। करीब तीन महीने उन्हें कंपनी से पैसा मिला। इसके बाद पैसा आना बंद हो गया।
जब उन्होंने कंपनी के दफ्तर में संपर्क किया तो कुछ महीनों में पूरा पैसा देने का झांसा दिया गया। इसके बाद संचालक महेश कुमार भाटी, अरुण लोहिया और भूपेंद्र भाटी दफ्तर बंद कर भाग गए। बाद में विनोद को पता लगा कि यह लोग कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फरार हुए हैं।
जब इन लोगों ने पड़ताल की तो पता लगा कि इस कंपनी के संचालकों ने नोएडा में भी कई लोगों के रुपए जमा कराकर ठगी की। वहां से करीब दो करोड़ रुपए ठगकर यह लोग फरार हुए और ग्वालियर में कंपनी शुरू कर दी। नोए के बीटा-2 थाने में इन पर एफआईआर दर्ज है।
पीड़ित बोले- सालभर बाद दर्ज हुई एफआईआर
विनोद ने बताया कि एक साल से वह पुलिस अफसर और थाने के चक्कर काट रहे हैं। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कुछ दिन पहले फिर शिकायत की, तब जाकर बुधवार को एफआईआर दर्ज हुई। कंपनी ने ग्वालियर के कई लोगों को ठगा है। पीड़ित लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस थानों में चक्कर काट रहे हैं।
सबसे ज्यादा रिटायर्ड फौजियों को बनाया गया निशाना
कंपनी के संचालकों ने सबसे ज्यादा रिटायर्ड फौजियों को ठगा हैए क्योंकि फौजियों को रिटायर होने पर अच्छा पैसा मिलता है और हर माह पेंशन मिलती है। इसलिए रिटायर्ड फौजियों को फंसाने के लिए इन लोगों ने कई एजेंट सैनिक कॉलोनी, वायु नगर, मुरार कैंटोनमेंट में छोड़ रखे थे, क्योंकि इन इलाकों में सबसे ज्यादा फौजी रहते हैं।
एटीएम बूथ पर रिटायर्ड फौजी का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से निकाले 1.16 लाख रुपए
एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गए रिटायर्ड फौजी को मशीन का सर्वर डाउन बताकर दो युवकों ने ठग लिया। उससे डेबिट कार्ड बदला और फिर खाते से 1.16 लाख रुपए निकाल लिए। इसमें से 25 हजार रुपए एटीएम बूथ से निकाले और बाकी रुपए दो बैंक खाते व पे-वॉलेट में ट्रांसफर कर लिए। रिटायर्ड फौजी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की।
तानसेन नगर का रहने वाला संतोष पुत्र विनय सिंह भदौरिया फौज से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि वह बुधवार शाम को तानसेन रोड स्थित एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के लिए गए थे। बूथ के अंदर जब पहुंचे तो मशीन बंद थी। वह लौटने लगे। तभी दो युवक आए और बोले कि मशीन बंद नहीं है, सिर्फ सर्वर डाउन है। उन्होंने एक कार्ड मशीन में स्वैप किया।
कुछ रुपए निकाले। इसके बाद बातों में फंसाकर संतोष का डेबिट कार्ड बदल लिया। संतोष अपने घर वापस आ गए। रात को खाना खाकर सो गए। उनके खाते से 25 हजार रुपए निकले। इसके बाद अलग-अलग खातों में रुपए ट्रांसफर हुए।
खाते से 1.16 लाख रुपए निकाल लिए। रात को मोबाइल पर मैसेज भी आए, लेकिन वह सो रहे थे इसलिए पता नहीं लगा। गुरुवार सुबह जब मोबाइल देखा तो खाते से रुपए निकल गए। उन्होंने कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे। इधर…ओटीपी पूछकर 7100 ठगे: एटीएम कार्ड अपडेट कराने का झांसा देकर बुजुर्ग से ओटीपी पूछा और 7100 रुपए ठग लिए। घटना सिरोल की है। सिरोल रोड निवासी बीके गुर्जर उम्र 60 साल के मोबाइल पर बुधवार को कॉल आया। काॅल करने वाले ने कहा कि उनका एटीएम कार्ड अपडेट होना है। इस बहाने उन्होंने ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी बताते ही उनके खाते से 7100 रुपए कट गए।