दो दिन में 51 लोग कोरोना पॉजिटिव: सड़क पर बिना मास्क दिखने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना, फिर से बनेंगे कंटेनमेंट जोन

दो दिन में 51 लोग कोरोना पॉजिटिव: सड़क पर बिना मास्क दिखने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना, फिर से बनेंगे कंटेनमेंट जोन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Fines Will Be Collected From Those Who Do Not See Masks On The Road, The Container Zone Will Be Rebuilt

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते अफसर, सड़क पर बिना मास्क निकलने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा

  • कलेक्टर ने दिए जुर्माना वसूलने के निर्देश
  • बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

बढ़ता कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता बनता जा रहा है। बीते दो दिन में 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अब सड़कों पर जिला प्रशासन, पुलिस सख्ती दिखाएगी। बिना मास्क निकलने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही जहां संक्रमित ज्यादा मिलेंगे वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। यह संकेत शुक्रवार को कलेक्टर ने बैठक में दिए हैं। बैठक कोरोना की रोकथाम को लेकर हुई थी।

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक बुलाई गई। बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहां पर बैरीकेटिंग अवश्य कराई जाए। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से संबंधित पेम्प्लेट भी घर पर चस्पा की जाए। कोरोना से संक्रमित हर मरीज की कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के जरिए प्रॉपर मॉनीटरिंग की जाए और जो मरीज अपने घर पर ही आईसोलेशन में हैं उनके घर पर ही दवाएं पहुंचाई जाएं।

निकाली जाएगी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री

बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं उनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री भी निकालें। देखें लोग कहां से आ रहे हैं। साथ ही सैंपल करते समय वार्ड नंबर सहित पूरा पता व मोबाइल नहीं लिखे जाएं। जिससे संक्रमित निकलने पर तत्काल संपर्क किया जा सके।

सुपर स्पेशिलिटी में फिर से कोविड केयर सेंटर चालू करें

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में मौजूद जेएएच समूह के मेडीसन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओ पी जाटव को निर्देश दिए कि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में पहले की तरह ही कोविड केयर सेंटर शुरू कराएं। साथ ही कोरोना संक्रमित के इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भी पूर्व की तरह कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जिला चिकित्सालय सहित निजी अस्पतालों में संचालित कोविड सेंटर में उपलब्ध सामान्य व आईसीयू के बारे में जानकारी ली।

26 नए पॉजिटिव मिले हैं

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 रही है। बीते दो दिन में 51 और 6 दिन में यह संख्या 100 के लगभग पहुंच गई है। लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ने पर खौफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 604 सैंपल में से 26 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अभी जिले में टोटल एक्टिव केस 143 हो गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link