- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Four Accused Of Dindori And Mandla Arrested With Fake Notes Of 4.94 Lakhs Of The Same Series; Police Inquiries To Know Where And How To Reach
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बालाघाट9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैहर तहसील के मुक्की रोड स्थित बम्हनी चौराहा पर नकली नोट खपाने की मंशा से पहुंचे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, डिंडोरी और मंडला जिले से बालाघाट आए इन लोगों के पास से दो-दो हजार रुपए के 247 नोट यानी 494000 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैहर पुलिस ने शरद पिता वीरेंद्र सोनी (30) निवासी ग्राम किसलपुरी (डिंडोरी), मनोहर सिंह पिता प्रताप सिंह राठौर (50) निवासी ग्राम बिलासर (डिंडोरी), अमृत मेरावी पिता सम्मेलाल (28) निवासी ग्राम चांदरानी रैय्यत (डिंडोरी) और मुकेश कुमार नंदा पिता स्व. धनेश कुमार (29) निवासी ग्राम गिठार (मंडला) को नकली नोटों के साथ धरदबोचा।
एक ही सीरीज के नकली नोट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनके पास से दो हजार रुपए के सीरिज नंबर के स्कैनर और कलर प्रिंटर से बनाए कूटरचित और नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक हीरो हांडा सीडी तथा एक नई एक्टिवा स्कूटी बरामद करने में सफलता पाई है। चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 489 (ग), 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य आरोपियों और कूटरचित जाली नोटों के स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है। उक्त आरोपियों के साथ कूटरचित जाली नोटों को बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरवर सिंह उइके सहित थाना स्टाफ एवं हॉकफोर्स के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बैहर के ASP श्यामलाल मरावी ने बताया कि चार में से तीन आरोपी डिंडोरी और एक मंडला का रहने वाला है। सभी बम्हनी चौहारा पर अपनी एक बाइक और एक स्कूटी के साथ 4.94 लाख रुपए की नकली नोट खपाने आए थे। सभी नोट एक ही सीरिज के हैं। पुलिस आरोपियों से नकली नोट को लेकर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही पता चलेगा कि यह नोट आरोपियों के पास कहां से पहुंचे और इसके पीछे कौन हैं।
-
MP में मौसम ने ली करवट: सिवनी में बिजली गिरने से दो की मौत, 10 घायल; भोपाल, होशंगाबाद, सागर, रीवा और जबलपुर में कल शाम तक छाए रहेंगे बादल, ओले गिरने के भी आसार
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP की औरतों की राजस्थान में तस्करी: 12 साल के बेटे की मां को 2.80 लाख में ताे एक युवती को 70 हजार में बेचा, एक को उसके सांवले रंग ने बचाया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
झूठी शान में कत्लेआम: 500 मीटर दौड़ाया, गिरते ही 15 वार करके जीजा की उड़ाई थी गर्दन, घर पहुंच कर बहन के पैर छूए, बोला-अब नहीं करेगा परेशान
- कॉपी लिंक
शेयर
-
इंदौर में इंजीनियर के घर डकैती: आधी रात 4-5 डकैत मेनगेट को तोड़ घर में घुसे, इंजीनियर ने एक को दबोचा तो सभी ने मिलकर सरिए से सिर फोड़ा; साले-भांजी भी घायल
- कॉपी लिंक
शेयर