- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- US Fund House Interup Bought 49% Stake In Bansal Pathway, The Largest Foreign Investment In Bhopal For Rs 915 Crore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय मूल के लक्ष्मी प्रसाद की अगुवाई वाले अमेरिकी फंड हाउस ने बंसलपाथवे का मूल्यांकन 1870 करोड़ आंका है। बंसल ग्रुप की 51% हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 955 करोड़ रुपए होगा।
- इससे पहले पिछले साल बगरोदा में आयशर के साथ मिलकर वॉल्वो ने किया था 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
अमेरिकी फंड हाउस इंटरअप इंक ने प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत डेवलप हो रहे देश के पहले रेलवे स्टेशन हबीबगंज के रीडेवलपमेंट का काम कर रही भोपाल की बंसल पाथवे में 49% हिस्सेदारी 915 करोड़ रुपए में खरीद ली है। पिछले दिनों इसके करार पर हस्ताक्षर किए गए।
भारतीय मूल के लक्ष्मी प्रसाद की अगुवाई वाले इस फंड हाउस ने बंसलपाथवे का मूल्यांकन 1870 करोड़ रुपए आंका है। बंसल ग्रुप की 51% हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 955 करोड़ रुपए होगा। यह कंपनी अब 20 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाएगी।
बंसलपाथवे भोपाल के बाहर से आने वाले यात्रियों को शॉपिंग, होटल्स, बेहतर इलाज जैसी सुविधाएं स्टेशन के बाहर ही देगी। यहां पर कई प्रतिष्ठित कम्पनियों के ऑफिस होंगे। भोपाल में किसी कंपनी को मिला यह सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। इससे पहले पिछले साल स्वीडन की कंपनी वॉल्वो मोटर्स ने अपने भारतीय पार्टनर आयशर के साथ मिलकर बगरोदा में एक बीएस-6 इंजन वाले पिकअप ट्रक प्लांट में कुल 400 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
कौन है इंटरअप आईएनसी फंड हाउस
अमेरिकी फंड इंटरअप आईएनसी के सीईओ भारतीय मूल के लक्ष्मी प्रसाद हैं। इसका भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर में 76,800 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी खरीदने का लक्ष्य है। वह एयरलाइन, लक्जरी रिसॉर्ट और वित्तीय सेवाओं की कंपनियों में निवेश कर रही है। इसने क्लेरिज होटल्स में 1260 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। पुणे के पास बन रही लवासा सिटी के लिए 4380 करोड़ रुपए की पेशकश की है। कंपनी एयर इंडिया के लिए भी बोली लगा रही है।
स्टेशन के बाहर दो चरणों में होगा यह डेवलपमेंट
पहला चरण 62 दुकानें और करीब 300 ऑफिस होंगे
300 ऑफिस खुलेंगे, जिनसे करीब 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। एक जैसे काम वाली दुकाने शॉपिंग काॅम्लेक्स में एक ही जगह पर होंगी। यह कमर्शियल कॉम्पलेक्स 16 मंजिला हो सकता है। पूरी तरह से ईका फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग होगी। वाटर रिसाइकिल और बिजली के कम खपत वाली डिजाइन। 62 दुकानें और करीब 300 ऑफिस।
दूसरा चरण 5 स्टार होटल और मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
बंसल पाथवे कॉम्प्लेक्स में फाइव स्टार होटल बनाएगी। इसमें 250 कमरे और 18 हजार वर्गफीट का बैंक्वेट होगा। कॉन्फ्रेंस, शादी-ब्याह भी हो सकते हैं। 350 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी होगा।
पार्किंग: तीसरे-चौथे फ्लोर पर मल्टीलेवल पार्किंग। 3 बेसमेंट में डबल स्टेप पार्किंग। 600 फोर-व्हीलर्स और 500 टू-व्हीलर्स पार्क किए जा सकेंगे।
कंपनी 20 रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट के लिए बोली लगाएगी
- इंटरअप इंक द्वारा 49% हिस्सेदारी लिए जाने के बाद बंसलपाथवे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की देश में एक अग्रणी कंपनी बनेगी। भारतीय रेलवे हबीबगंज के बाद प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 20 रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट करने जा रहा है। हमारी कंपनी इन सबके लिए बोली लगाएगी। – सुनील बंसल, चेयरमैन, बंसल ग्रुप