Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के निपनिया इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई
शुक्रवार अल सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखा गया, 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से मौसम में नमी सी आ गई। कई दिनों से सूरज की तपन ने लोगों को परेशान कर रखा था। सुबह चली हवा और बूंदाबांदी ने मौसम में थोड़ी ठंडक तो घोली, लेकिन पारे में कोई ज्यादा कमी नहीं आई। अधिकतम पारा जहां 35 डिग्री रिकार्ड हुआ। वहीं, न्यूनतम पारा 21.4 डिग्री रिकोर्ड हुआ। दिन का पारा जहां सामान्य से दो डिग्री, वहीं, रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रिकार्ड हुआ।
मौसम विभाग की माने तो अगले एक-दो दिन में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है और तापमान में गिरावट आएगी। दरअसल गर्मी का पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसी कारण गुरुवार को पंचमढ़ी, सागर, छिंदवाड़ा, गुना में बारिश भी हुई। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान और बढ़ेगा।
मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश और ओले के बाद रात का तापमान गिरेगा, तो इंदौर में उमस बढ़ेगी। दिन में राहत रहेगी, तो रात गरमाएगी। दो दिन बाद फिर से मौसम अपनी रफ्तार पर होगा।