- Hindi News
- Career
- Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Result Released, For The Recruitment Of 5438 Posts, The Examination Was Held Between 6 To 8 November
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, जयपुर ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये रिजल्ट अभी सिर्फ 6 यूनिट के लिए जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस के ऑफिशियल परीक्षा पोर्टल police.rajasthan.gov.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं।
कुल 5438 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान पुलिस में टीएसपी और नॉन-टीएसपी एरिया में कांस्टेबल (जीडी) और कांस्टेबल (ड्राईवर) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर से 8 नवंबर 2020 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए कुल 5438 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, बाकी बची 86 यूनिट के नतीजे भी अगले तीन दिनों में जारी कर दिए जाएंगे।
करीब 12 लाख कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा
फिलहाल सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर ग्रामीण, करौली व धौलपुर यूनिट्स में नतीजे घोषित किए गए हैं। भर्ती परीक्षा के लिए करीब 17 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इसमें से करीब 12 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।