मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी शबनम ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक टेस्ट, 103 वनडे और 95 टी20 खेले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वे अब तक 256 विकेट ले चुकी हैं. वे टी20 में भी दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं. 12 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. (Shabnim Ismail /Instagram)