- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Starting From 5 Different Places, T.T. City Stadium Will Reach, Message Of Cleanliness And Voter Awareness
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल को स्वच्छ बनाने और मतदाता जागरूकता के लिए 14 मार्च रविवार को भोपाल में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि कोविड के मापदण्डों का पालन करते हुए रैली का आयोजन किया जाएगा।
भोपाल को स्वच्छ बनाने और मतदाता जागरूकता के लिए 14 मार्च रविवार को भोपाल में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोशन लिमिटेड व नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता के लिए किया जा रहा है। रैली पांच स्थानों से प्रारम्भ होकर तात्या नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी। रैली सुबह 6ः30 बजे से प्रारंभ होगी। यह रैली सी-21 माॅल, होशंगाबाद रोड, मिनाल रैसीडेंसी, जे.के. रोड, स्वर्ण जयंती, कोलार, इकबाल मैदान, लालघाटी से प्रांरभ होगी। टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचकर स्वच्छता एवं मतदान की शपथ के साथ रैली का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही रैली पूर्ण करने वाले 10 प्रतिभागीयों को लक्की ड्राॅ के माध्यम से साईकिल, 20 प्रतिभागीयों को लक्की ड्राॅ के माध्यम हेल्मेट एवं 20 प्रतिभागीयों को वाॅटर बाॅटल लक्की ड्राॅ के माध्यम से उपहार स्वरूप दी जाएगी।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि कोविड के मापदण्डों का पालन करते हुए रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में सभी के लिए मास्क पहनना व शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी होगा। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता एवं मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना होगा। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागीयों को टी-शर्ट व केप भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागीयों को कोविड गाईडलाईन के अंतर्गत साईकिल व टोकन भी सेनेटाइज कर दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पांचों प्वाईंट से स्मार्ट सिटी की साइकिलें उपलब्ध कराई जाएंगी। साईकिलों की संख्या सीमित होने के कारण प्रतिभागीयों को प्रथम आओं प्रथम पाओं के आधार पर साईकिलें रैली में भाग लेने निःशुल्क दी जाएगी। रोशनपुरा व नेहरू नगर चौराहे से पैदल रैली भी सुबह 6ः30 से प्रारंभ होकर टी.टी. नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी।
टोकन जरूर लें तभी मिलेगा उपहार
सिंह ने बताया कि रैली के प्रत्येक रूट के लिए अलग-अलग रंग के टोकन बनाए गए है। जिन्हें रजिस्ट्रेशन के पश्चात साईकिल चालकों को दिया जाएगा। इस टोकन के आधार पर ही दिया जाएगा।
यह है रूट
1- लालघाटी
रैली लालघाटी से प्रारंभ होकर वी.आई.पी रोड, रेतघाट, रोशनपुरा व टी.टी. नगर होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचेगी।
2-इकबाल मैदान
रैली इकबाल मैदान से प्रारंभ होकर कमला पार्क, रेतघाट, किलोक पार्क, पॉलिटेक्निक चैराहा, रोशनपुरा व न्यू मार्केट से होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचेगी।
3-स्वर्ण जयंती पार्क, कोलार
रैली स्वर्ण जयंती पार्क, कोलार से प्रारंभ होकर चूना भट्टी, लिंक रोड नं. 3, एम.ए.सी.टी चैराहा, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा से होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचेगी।
4-सी-21 माॅल, होशंगाबाद रोड
रैली सी-21 मॉल, होशंगाबाद रोड से प्रारंभ होकर एम्प्री, वीर सावरकर सेतु, लिंक रोड नं. 2, 7 नम्बर स्टाॅप, माता मंदिर से होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचेगी।
5-मिनाल रेसीडेंसी, जे.के. रोड
रैली मिनाल रेसीडेंसी, जे.के. रोड से प्रारंभ होकर रायसेन रोड, आई.टी.आई तिराहा, कैरियर काॅलेज, आई.एस.बी.टी. तिराहा, चेतक ब्रिज, लिंक रोड नं. 1 से होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचेगी।