- Hindi News
- Local
- Bihar
- Education Minister Vijay Chaudhary Declared Bihar STET Resut 2019; STET Result Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
Bihar STET (2019) का रिजल्ट जारी करते शिक्षा मंत्री विजय चौधरी।
- 2020 में 9 से 21 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी
- हाईकोर्ट में केस होने की वजह से रिजल्ट में हुई देरी
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा सचिव ने रिजल्ट जारी किया। सातवें चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी हुआ है। 1,54,951 में कुल 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईकोर्ट में मामला होने की वजह से इसका रिजल्ट नहीं आ रहा था। लंबे समय से अभ्यर्थी परीक्षा परीणाम का इंतजार कर रहे थे।
2020 के सितंबर में 9 से 21 तक ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों पर कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि पूछे गए कुछ सवाल आउट ऑफ सिलेबस है। इसके बाद पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। राज्य के सरकारी स्कूलों में 37,440 सीटों के लिए वैकेंसी है। Bihar STET (2019) के रिजल्ट को अभ्यर्थी इस लिंक पर bsebstet2019.in पर जा कर चेक कर सकते हैं।
क्या बोले शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि STET 2019 के रिजल्ट को जल्द निकालने को लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही थी। उन्होंने हाईकोर्ट को भी सरकार के पक्ष में फैसला देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सरकार की ओर से कहा गया था कि स्कूलों में पद खाली है, योग्य नौजवान बेरोजगार हैं, इसलिए शिक्षकों की नियुक्ति मामले की सुनवाई जल्दी हो। रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 37 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा।