Health Update: 24 दिन बाद अस्‍पताल से घर लौटे दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी

Health Update: 24 दिन बाद अस्‍पताल से घर लौटे दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी


बिशन सिंह बेदी को काफी समय अस्‍पताल में बिताना पड़ा

पूर्व भारतीय कप्तान की हृदय संबंधी परेशानियों के कारण पिछले महीने बाइपास सर्जरी की गई थी. इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिए भी ऑपरेशन किया गया था.

नई दिल्ली. अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi ) करीब 3 सप्‍ताह बाद अस्‍पताल से घर लौटे आए हैं. दरअसल इस 74 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की हृदय संबंधी परेशानियों के कारण पिछले महीने बाइपास सर्जरी की गई थी. इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिए भी ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल ने बयान जारी करके कहा कि उनकी जांच की गई, जिससे पता चला कि उनके हृदय की तीनों धमनियां अवरूद्ध हैं. डॉ. गणेश शिवनानी और उनकी टीम ने 18 फरवरी 2021 को उनकी बाइपास सर्जरी की. उन्हें 11 मार्च 2021 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

बेदी के एक करीबी मित्र ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें गुरुवार की शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा कि चिकित्सकों को लगा कि अब वह घर जा सकते हैं और इसलिए उन्हें छुट्टी दे दी गई. उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें : 

Ind vs Eng: भारत के पास अब टी20 क्रिकेट में इंग्‍लैंड की बादशाहत खत्‍म करने का मौका, जीतने होंगे बस इतने मैच1971 की जीत के 50 साल होने का शानदार जश्न मनाने की जरूरत, तब विंडीज-इंग्लैंड को पहली बार हराया था
अस्पताल के बयान के अनुसार बेदी को 15 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें 15 फरवरी 2021 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाएं हाथ के स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैचों में 266 और 10 वनडे में सात विकेट लिए थे.








Source link