Hero की Xtreme160R 100 Million Edition लॉन्च, 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार

Hero की Xtreme160R 100 Million Edition लॉन्च, 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार


15bhp की दमदार पावर और 14Nm का टॉर्क

Hero MotoCorp का दावा है कि ये अपने सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक्स में से एक है जो महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.

नई दिल्ली.  Hero MotoCorp ने अपनी नई बाइक Xtreme160R 100 Million Edition काे शुक्रवार काे लॉन्च कर दिया. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दाेपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp हाल ही में अपनी 10 कराेड़वी बाइक के ताैर पर Xtreme160R काे फैक्ट्री से राेलआउट किया था वहीं आज इस बाइक के नए Million Edition काे लॉन्च किया गया. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,08,750 रुपये रखी है. Hero MotoCorp का दावा है कि ये अपने सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक्स में से एक है जो महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इस बाइक का कुल वजन 139.5 किलोग्राम है. कंपनी ने एक्सचेंज में चार हजार रुपए तक का बेनिफिट देने की बात कही है.

क्याेंकि यह एडवांस वर्जन है इसलिए स्वभाविक है यह इसके रेग्युलर मॉडल से महंगी है. बात करे इसके रेगुलर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत जाे कि 1,03,900 रुपये है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,06,950 रुपये है. कंपनी ने इस नए मिलियन एडिशन के लुक और डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.  

ये भी पढ़े – हर 2 सेकंड में तैयार होगा OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां देखें फीचर्स

पेशल एडिशन में कंपनी ने  दी फुल LED लाइटिंग

देखा जाए ताे बाइक का डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है. लेकिन इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने फुल LED लाइटिंग, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, हजार्ड स्विच, ऑटो शेल फंक्शन जैसे फीचर्स दिए हैं, जो कि बाइक को थोड़ा प्रीमियम बनाते हैं. Xtreme 160R के मिलियन एडिशन को स्पेशल डुअल पेंट स्कीम से सजाया है वहीं हेडलाइट मास्क, फ्यूल टैंक और रियर पैनल पर रेड और व्हाइट कलर दिया गया है. 

ये भी पढ़े – TVS Motor ने लांच किया Apache RTR 160 4V का अपग्रेडेड एडीशन, जानें कीमत और खासियत

ऐसा है मैकेनिज्म

Xtreme160R 100 Million Edition के मैकेनिज्म काे लेकर दिेए गए स्पेसिफिकेशन पर नजर दाैड़ाए ताे पता चलता है कि इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसके कंपनी ने पहले की तरह 163 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 15bhp की दमदार पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. ये स्पेशल एडिशन बाइक केवल सिंगल डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. 








Source link