IND vs ENG: पहले ही मैच में Team India ने टेके घुटने, अंग्रेजों ने 8 विकेट से दी करारी हार

IND vs ENG: पहले ही मैच में Team India ने टेके घुटने, अंग्रेजों ने 8 विकेट से दी करारी हार


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंग्रेजों का जलवा दिखने को मिला.

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम साबित हुए. विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. शिखर धवन 4 और केएल राहुल महज 1 रन बनाकर आउट हुए. 

श्रेयस अय्यर की फिफ्टी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 48 गेंदों में 8 चौके और 1 सिक्स की मदद से शानदार 67 रन की पारी खेली. ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक है. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए.

आर्चर का कमाल

जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5.75 की ओसत से हज 23 रन लुटाते हुए 3 अहम विकेट झटके. उन्होंने केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन वापस भेज दिया. इसके अलावा आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए.

रॉय-बटलर ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय (Jason Roy) 32 गेंदों में 4 चौके 3 छक्के की मदद से शानदार 49 रन बनाए. वहीं जोस बटलर (Jos Buttler) ने 28 रन की पारी खेल. रही सही कसर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पूरी कर दी. 





Source link