विराट कोहली पहले टी20 मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. (AP)
India vs England: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. कप्तान विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल सके.
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम को 124/7 के स्कोर पर रोक दिया. भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाज महज 5 रन बना सके. कोहली 0 पर लौटे. ओपनर धवन 4 और केएल राहुल ने 1 रन बनाए. इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य को 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
उत्तराखंड पुलिस का ट्वीट.
टीम इंडिया की हार पर भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का निराश होना लाजिमी था. लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने इस नाकामी में ही संदेश देने की कोशिश की. उसने ट्वीट किया, ‘हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है! पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं.’
उत्तराखंड पुलिस के ट्वीट पर यूं जवाब आए.
उत्तराखंड पुलिस के इस ट्वीट पर सैकड़ों कॉमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या दिन आ गए. वहीं, दूसरे यूजरे उत्तराखंड पुलिस के ट्वीट की आलोचना की. उसने लिखा, ‘सिर्फ वेरीफाइड हैंडल होना काफी नहीं है. इन सारी बातों का जवाब दिया जाएगा.’
यह भी पढ़ें: शबनम इस्माइल हैं दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज; वजन 50 किलो से भी कम, जानें और खूबियां
बता दें कि विराट कोहली लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके हैं. वे चौथे टेस्ट मैच की आखिरी पारी में भी शून्य पर आउट हुए थे. कोहली अपने करियर में बतौर कप्तान 14वीं बार 0 पर आउट हुए हैं. उनसे पहले सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली (13) के नाम था.