इंग्लैंड की टीम ने मई 2019 से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. इंग्लैंड विदेश में भी कमाल करता रहा. विदेश में इंग्लैंड ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और 2 बार साउथ अफ्रीका को हराया. ऐसे में भारत के सामने बड़ी चुनौती होगी. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना काल के दौरान क्रिकेट में वापसी के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए भी मुश्किल होने वाली है. इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन ने कहा, ”हमारे लिए यह खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है.”
IND vs END: भारत के लिए खतरा हो सकते हैं इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी, पहला टी20 मैच आज
कब-कहां और कितने बजे होगा पहला टी20 मैच?भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 12 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 6.30 पर होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
कुल मैच खेले- 14
भारत ने जीते- 7
इंग्लैंड ने जीते- 7
भारत बनाम इंग्लैंड न्यूनतम स्कोर और अधिकतम स्कोर
अधिकतम स्कोर: 218-4
न्यूनतम स्कोर: 120-9
इंग्लैंड बनाम भारत न्यूनतम स्कोर और अधिकतम स्कोर
अधिकतम स्कोर: 200-6
न्यूनतम स्कोर: 80-ऑलआउट
भारत बनाम इंग्लैंड रिकॉर्ड
टी20 इतिहास का पहला मैच- 19 सितंबर, 2007 (भारत जीता)
अंतिम टी20 मैच- 8 जुलाई, 2018 (भारत जीता)
विराट कोहली की बेटी वामिका हुई 2 महीने की, भारतीय कप्तान ने पत्नी अनुष्का के साथ शेयर की तस्वीर
ऐसा है पिच का मिजाज
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले गए थे जहां तेज गेंदबाजों की बजाए स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी. जनवरी में हुए इन मुकाबलों में स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाना इतना आसान नहीं रहा था. इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों के दौरान स्पिनर्स का इकॉनमी रेट 6.67 रहा था और तेज गेंदबाजों ने 7.55 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे. स्पिनर्स को मदद मिलना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उसके पास युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं जो टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.
ऐसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
शुक्रवार को अहमदाबाद का मौसम बिलकुल साफ रहेगा. तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. शाम को शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है. रात को थोड़ी ओस गिरने से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस तरह है:
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरेस्टो, जेसन राय, डेविड मलान, ऑयन मॉर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करेन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, राशिद अली.