- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| NTA Releases The Guidelines For The Second Phase Of Engineering Entrance Exam, Exam To Be Held From March 15 To 18
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 15 मार्च सोमवार से जेईई मेन 2021 की मार्च सेशन की परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा 18 मार्च तक जारी रहेगी। इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के दूसरे फेज की इस परीक्षा के लिए एजेंसी एडमिट कार्ड पहले ही जारी क दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एजेंसी ने जारी की गाइडसाइंस
एजेंसी ने मार्च सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है। परीक्षा के दौरान NTA ने कैंडिडटे्स की स्वास्थ्य सुरक्षा से लेकर कई इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा देते समय इन नियमों के पालन करना जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान-
- परीक्षा के लिए जारी ड्रेस कोड के मुताबिक कैंडिडेट्स को बड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनने की मनाही है।
- सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए टाइम स्लॉट पर भी एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा।
- परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के आभूषण, गहने पहनने से बचें। इसके अलावा हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फिर कम्युनिकेशन गैजेट पर भी रोक है।
- कैंडिडेट्स को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा। साथ ही हाथों में ग्लव्स भी पहनना होगा।
- परीक्षा केंद्रों पर NTA की तरफ से दिए जाने वाले 3-प्लाई फेस मास्क पहनना होगा।
- एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म और पहचान पत्र की एक कॉपी अपने साथ लाएं।
- परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और गेट पर भीड़ लगाने से बचना होगा।
- कैंडिडेट्स अपने साथ पानी की बोतल और 50 एमएल का ट्रांसपेरेंट हैंड सैनिटाइजर ला सकते हैं।
- परीक्षा के दौरान एक कमरे में 12 स्टूडेंट्स होंगे यानी एक कैंडिडेट के बीच दो कंप्यूटर खाली रहेंगे।
- परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा।