MP Gold-Silver Rate: ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं, आज इस कीमत पर बिक रहा सोना-चांदी

MP Gold-Silver Rate: ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं, आज इस कीमत पर बिक रहा सोना-चांदी


Gold Prices Today 12 march 2021

MP Gold-Silver Rate: भोपाल सहित प्रदेश में सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. बाजार के मुताबिक दाम घट-बढ़ रहे हैं. शादियों का सीजन होने की वजह से दाम ऊपर-नीचे होते रहेंगे.

भोपाल. मध्य प्रदेश में सोने-चांदी के दाम में पिछले चार दिनों ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. शुक्रवार को सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम 22 कैरेट के दाम 42400 रहे तो वहीं 24 कैरेट सोना 46250 प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी के दामों में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं आया है. आज इसका भाव दाम 66000 रुपये प्रति किलो ही रहा. सर्राफा मार्केट में सोने-चांद के भाव लगातर घट-बढ़ रहे हैं. एक तरफ लोग खरीद भी रहे हैं तो दूसरी तरफ बेच भी रहे हैं. इसलिए भावों का ये उतार-चढ़ाव अभी और भी देखने को मिलेगा.

इधर, भारतीय बाजारों में आज फिर सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,731 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.5% घटकर 67,177 प्रति किलोग्राम हो गई. अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुके हैं. सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 0.11% की बढ़त हुई जबकि चांदी में 0.2% की बढ़त रही. सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार को एमसीएक्स सुबह के सत्र के लिए बंद था.

मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम – कल के दाम
22 कैरेट सोने के दाम1 ग्राम 4240, 10 ग्राम 42400 – 1 ग्राम – 4530, 10 ग्राम-45300

24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4625 10 ग्राम 46250 – 1 ग्राम 4625, 10 ग्राम -46250
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
11 मार्च 45300  46250

10 मार्च 42600  46250
09 मार्च 42350  46250
08 मार्च 42600  46400
07 मार्च 42600  46400
06 मार्च 42600  46400
पांच मार्च 42400 46100
चार मार्च 42750 46700
तीन मार्च 43200 46900
दो मार्च 43240 46900
एक मार्च 46660 47600
28 फरवरी 43213 46241
27 फरवरी 43192 46194
26 फरवरी 43870 46922
25 फरवरी 44021 47083
24 फरवरी 44200 47080
23 फरवरी 44350 47430

क्या सोने की कीमतों में और आएगी गिरावट?
एक्सपर्ट का मानना ​​है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है.

जानिए कितना हो सकता है सस्ता
एनालिस्ट मान रहे हैं कि अभी सोने में अभी और गिरावट आएगी. माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी. यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में देखा जाए तो सोना 40000 हजार से नीचे आ सकता है.








Source link