MP News Live Updates: प्रदेश में 24 घंटों में मिले कोरोना के 530 नए मरीज, इंदौर में 196

MP News Live Updates: प्रदेश में 24 घंटों में मिले कोरोना के 530 नए मरीज, इंदौर में 196








LOAD MORE


भोपाल. कोरोना ने मध्यप्रदेश को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 530 नए मामले सामने आए हैं. 4 लोगों की मौत भी हुई. वहीं, 347 मरीज ठीक हुए हैं. नए मामलों में 410 मामले सिर्फ 11 जिलों से हैं. इसमें सबसे ज्यादा 196 मामले इंदौर से आए हैं. भोपाल के लिए राहत की बात है कि यहां 58 नए मामले आए हैं. एक दिन पहले 92 मामले आए थे. ऐसे 34 केस कम दर्ज किए गए. अभी प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4094 पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, गवालियर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, सागर, उज्जैन में 10 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.





Source link