भोपाल. गांधी मेडिकल कॉलेज के सी ब्लॉक हॉस्टल की छत पर बुधवार रात दो बजे चल रही पार्टी को बंद कराने 15-20 पुलिसकर्मी वहां जा पहुंचे. छात्रों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने गालीगलौज की और धमकाया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ वहां तोड़फोड़ की बल्कि स्पीकर भी उठाकर ले गए. इससे गुस्साए 60 से ज्यादा छात्रों ने गुरुवार दोपहर कोहेफिजा थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जूडा सचिव डॉ. हरीश पाठक ने बताया कि बुधवार को एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा खत्म हुई थी. ऐसे में करीब 15 छात्र हॉस्टल की छत पर रात में पार्टी कर रहे थे. तब पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना और पूछताछ के हॉस्टल में घुस गए.
7:07 am (IST)
मंदसौर. शासकीय हाई स्कूल गुर्जरबर्डिया में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जब ग्रामीणों को पता चला, तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर अफजलपुर भारी बल में मौके पर पहुंचा. अफजलपुर पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया गया है. बदमाशों कि तलाश जारी है. गांव वालों का कहना है कि चुनाव नजदीक है. हालांकि कांग्रेसियों का कहना है कि अगर पुलिस ने बदमाशों को जल्द नहीं पकड़ा, तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं, शासकीय हाई स्कूल प्रिंसिपल गंगाधर पंवार का कहना है कि स्कूल ग्राउंड के दोनों गेट पर ताले लगे थे. पुलिस को जानकारी दे दी है.
7:05 am (IST)
भोपाल. सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सैयद सेमरा में बनी टेस्ट एंड टेस्ट फूड्स की कैचअप (सॉस) फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दहशत फैल गई. इसकी धमक इतनी तेज थी कि फैक्ट्री के पास से गुजर रही महिला की गोद से दो साल की बेटी 25 फीट दूर जा गिरी. साथ में तीन बच्चियां और थीं, जिन्हें गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने ढूंढकर निकाला. धमाका इतना तेज था कि एक टन वजनी बॉयलर का 300 किलो का एक टुकड़ा 50 मीटर दूर जा गिरा. ऐसा ही एक टुकड़ा उड़कर 500 मीटर दूर बिजली के तार को तोड़ते हुए खेत में गिरा. सेफ्टी वॉल्व से प्रेशर रिलीज न होने से हादसा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. गनीमत ये रही कि 16 मजदूर लंच करने के लिए फैक्ट्री से दूर गए थे.
7:02 am (IST)
भोपाल. कोरोना ने मध्यप्रदेश को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 530 नए मामले सामने आए हैं. 4 लोगों की मौत भी हुई. वहीं, 347 मरीज ठीक हुए हैं. नए मामलों में 410 मामले सिर्फ 11 जिलों से हैं. इसमें सबसे ज्यादा 196 मामले इंदौर से आए हैं. भोपाल के लिए राहत की बात है कि यहां 58 नए मामले आए हैं. एक दिन पहले 92 मामले आए थे. ऐसे 34 केस कम दर्ज किए गए. अभी प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4094 पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, गवालियर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, सागर, उज्जैन में 10 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
LOAD MORE
भोपाल. कोरोना ने मध्यप्रदेश को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 530 नए मामले सामने आए हैं. 4 लोगों की मौत भी हुई. वहीं, 347 मरीज ठीक हुए हैं. नए मामलों में 410 मामले सिर्फ 11 जिलों से हैं. इसमें सबसे ज्यादा 196 मामले इंदौर से आए हैं. भोपाल के लिए राहत की बात है कि यहां 58 नए मामले आए हैं. एक दिन पहले 92 मामले आए थे. ऐसे 34 केस कम दर्ज किए गए. अभी प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4094 पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, गवालियर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, सागर, उज्जैन में 10 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.