Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजमेर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर के परीक्षा केन्द्र के बाहर प्रवेश के लिए इंतजार में खडे़ अभ्यर्थी
- परीक्षा से एक घंटा पहले बुलाया, परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को करना पड़ा इंतजार
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुरू की गई प्रवक्ता (तकनीकी शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 में पहले दिन 31% उपस्थिति दर्ज की गई। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 19926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, इसमें से कॉमन पेपर में मात्र 6359 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे जबकि 13567 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 19 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन अनिवार्य पेपर सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई । यह पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य था। इस पेपर के लिए आयोग ने 2 घंटे का समय निर्धारित किया। कल से ऐच्छिक विषयों के पेपर शुरू होंगे। यह पेपर 3 घंटे का होगा और प्रतिदिन दो पारियों में पेपर होंगे।
आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन अजमेर व जयपुर के 78 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। 39 पदों के लिए यह परीक्षा अजमेर में 24 और जयपुर में 54 परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है। ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र 13 व 15 से 19 मार्च 2021 तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे एवं 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे ।
परेशान हुए अभ्यर्थी, कतार में खडे़ रहे
परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए थे। इस निर्देश की पालना में अभ्यर्थी 8:30 बजे से ही केंद्रों पर पहुंच गए लेकिन केंद्रों पर उन्हें 9:20 और 9:25 के बाद एंट्री दी गई । इतनी देर तक केंद्रों के बाहर अभ्यर्थी और उनके परिजन कतार लगाए हुए खड़े नजर आए। शुक्रवार को पहले दिन सामान्य ज्ञान का कॉमन पेपर आयोजित किया गया। आयोग द्वारा अजमेर के अभ्यर्थियों को जयपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए। जयपुर पहुंचे अभिभावकों ने शिकायत की है कि आयोग ने परीक्षा केंद्र शहर से कई किलोमीटर बहुत-बहुत इंटीरियर क्षेत्रों में दिए। यहां तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अभ्यर्थी सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। पेपर 10 बजे शुरू होने वाला था। केंद्रों में अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से एंट्री देनी थी ,लेकिन सांगानेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर रोड में अभ्यर्थियों को 9:25 से एंट्री देना शुरू किया गया। इस दौरान अभ्यर्थी सड़क पर बाहर ही खड़े सेंटर खुलने का इंतजार करते नजर आए। कुछ और शिक्षा केंद्रों की भी इसी तरह की सूचनाएं मिल रही है।
(रिपोर्ट-आरिफ कुरैशी)