Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्लर्क ने शिकायती आवेदन में पुलिस अधीक्षक को भी संबोधित किया है।
- क्लर्क ने पुलिस थाने में की शिकायत
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लहार उप महाप्रबंधक विकास गुप्ता ने अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी के साथ अभद्रता की। कर्मचारी ने गाली-गलौज का भी आरोप लगाया है। उक्त कर्मचारी ने उप महाप्रबंधक के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने आवेदन पर कार्रवाई नहीं की।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सुघर सिंह दोहरे ग्रेड-3 क्लर्क हैं। शिकायती आवेदन में उन्होंने कहा है कि उप महाप्रबंधक ने बीते दिनों कार्यालय में सुघर सिंह को कैश काउंटर छोडकर मीटर लगवाने का काम सौंपा। उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद 8 मार्च को ऑफिस में दोनों के विवाद हो गया। आरोप है कि गुप्ता ने उनके साथ अभद्रता की। आरोप है उप महाप्रबंधक ने गाली-गलौज करते हुए ऑफिस में कान पकड़ाकर उठक-बैठक लगवाई। एक वेतन वृद्धि रोके जाने की भी धमकी दी।
स्टाफ की मौजूदगी में गाली-गलौज
आरोप है, जिस समय मेरे साथ अभद्रता की गई, उस समय ऑफिस में एई पुलस्तया पांडेय और जेई दिव्यांशु झा व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। उप महाप्रबंधक मूल कार्य से हटाकर मीटर लगवाने का काम सौंप रहे थे, जिससे ऑफिस में बिल जमा कराने वालों को असुविधा होती। यह बात कहने पर उप महाप्रबंधक द्वारा अभद्रता की गई।
फरियादी के बयान लिए जा चुके
मामले में लहार पुलिस थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है, फरियादी क्लर्क की शिकायत पर बयान दर्ज कर लिए गए है। उप महाप्रबंधक के जल्द ही बयान दर्ज किए जाएंगे।
शिकायत आती, तो कार्रवाई करूंगा
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ग्वालियर-चंबल संभाग के मुख्य महाप्रबंधक जीके भरदया का कहना है, ऐसी घटना की सूचना नहीं है। यदि ऐसी घटना हुई। फरियादी शिकायत करता है, तो कार्रवाई की जाएगी।