इंदौर से तीन और ट्रेनें: दुरंतो एक्सप्रेस 19, लिंगम पल्ली 20 और इंदौर-पुरी 23 मार्च से, पहली बार पुरी और लिंगम पल्ली हमसफर स्लीपर कोच के साथ दौड़ेंगी

इंदौर से तीन और ट्रेनें: दुरंतो एक्सप्रेस 19, लिंगम पल्ली 20 और इंदौर-पुरी 23 मार्च से, पहली बार पुरी और लिंगम पल्ली हमसफर स्लीपर कोच के साथ दौड़ेंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Duronto Express 19, Lingam Palli 20 And Indore Puri From March 23, Will Run For The First Time With Puri And Lingam Palli Humsafar Sleeper Coaches

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ही हमसफर ट्रेन बंद थी।

लाॅकडाउन के बाद से बंद तीन ट्रेनाें का संचालन रेलवे एक बार फिर से करने जा रहा है। इसमें इंदौर से चलने वाली इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, इंदौर-पुरी हमसफर और इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। दुरंतो एक्सप्रेस 19 मार्च, लिंगमपल्ली एक्सप्रेस 20 और इंदौर-पुरी 23 मार्च से पटरी पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी। इनमें से दो ट्रेनों में खास यह है कि पहली बार रेलवे इंदौर-जगन्नाथपुरी और इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़ रहा है। आदेश के अनुसार दोनों ही ट्रेनों में छह-छह स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। दुरंतो स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन दौड़ेगी।

तीनों ट्रेनों का नया शेड्यूल

इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 09228 इंदौर से 19 मार्च से प्रति शुक्रवार, रविवार रात 9 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंचेगी। पहले ट्रेन इंदौर से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.50 बजे मुंबई पहुंचती थी।
  • ट्रेन नंबर 09227 मुंबई से इंदौर के लिए ट्रेन 18 मार्च से प्रति गुरुवार, शनिवार रात 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10.20 बजे इंदौर आएगी। पहले ट्रेन मुंबई से रात 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.05 बजे इंदौर आती थी।
  • ट्रेन दोनों ही दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, गोधरा और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 09016 इंदौर से ट्रेन 20 मार्च से प्रति शनिवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी। यह अगले दिन दोपहर 1.10 बजे लिंगम पल्ली पहुंचेगी। पहले ट्रेन सुबह 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे पहुंचती थी।
  • ट्रेन नंबर 09015 लिंगम पल्ली से ट्रेन 21 मार्च से प्रति रविवार ट्रेन रात 9.50 बजे चलकर अगले दिन रात 12.25 बजे इंदौर आएगी। पहले लिंगम पल्ली से ट्रेन रात 9.20 बजे चलकर अगले दिन रात 1.35 बजे इंदौर आती थी।
  • ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, पनवेल, पुणे और वाडी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 10 और स्लीपर श्रेणी के छह कोच रहेंगे।

इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 09371 इंदौर से 23 मार्च से ट्रेन प्रति मंगलवार दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन शाम 6.45 बजे पुरी पहुंचेगी। पहले ट्रेन इंदौर से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8.05 बजे पुरी पहुंचती थी।
  • ट्रेन नंबर 09372 पुरी से 25 मार्च से इंदौर के लिए प्रति बुधवार ट्रेन रात 12.30 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 5.40 बजे इंदौर आएगी। पहले ट्रेन रात 11.55 बजे पुरी से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे इंदौर आती थी।
  • यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 10 और स्लीपर श्रेणी के छह कोच रहेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link