Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बकरी की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है।
- मझौली क्षेत्र के ढौड़ा गांव के पास पहाड़ी की घटना
- कार में सवार चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया
मझौली क्षेत्र में बकरी चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। बकरी चुराने के लिए चार लोग कार से पहुंचे। चरवाहे को पहले शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो दो ने धीरे से डिक्की में एक बकरी रख ली। इसके बाद कार सवार फरार हाे गए। मझौली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ढौडा निवासी नरेंद्र चौधरी ने मझौली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। नरेंद्र के मुताबिक उसके घर में 12 बकरियां हैं। उसके पिता खेमचंद चराने ले जाते हैं। शुक्रवार को उसके पिता ढौडा दुर्गा कॉलोनी पहाड़ी के पास ले गए थे। वहां अन्य चरवाहे धीरज चक्रवर्ती, भोला चक्रवर्ती व श्रीराम चौधरी भी थे। तीनों ने बताया कि कार सवार चार लोग उसकी एक बकरी चोरी करके ले गए हैं।
दो शराब पिलाते रहे, दो ने बकरी डिक्की में भर लिया
श्रीराम ने बताया कि शाम पांच बजे के लगभग कार (एमपी 07 ई 6849) से चार लोग पहुंचे थे। दो आरोपियों ने खेमचंद को शराब पिलाने लगे। उसी दौरान दो लोग एक बकरी को कार की डिक्की में भर लिया। इसके बाद चारों तेजी से कटंगी की ओर फरार हो गए। बकरी की कीमत 10 हजार रुपए के लगभग रही होगी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
अलमारी से चोर समेट ले गए जेवर।
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी
उधर, अधारताल थाने में हाउसिंग बोर्ड महाराजपुर निवासी मनीष ज्योतिषि ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मनीष के मुताबिक 10 मार्च की दोपहर वह घर में ताला लगाकार परिवार सहित पैतृक गांव सेमरिया कटनी चला गया था। शुक्रवार को पड़ोसी नवल सिंह से फोन कर बताया कि उसके घर का दरवाजा खुला है। इसके बाद वह कटनी से लौटा। देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर रखी अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सात सिक्के, दो जोड़ी चांदी की पायल, चार हजार रुपए नकद गायब थे।