Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धौलपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इस अंदाज में धौलपुर पहुंचे रणदीप हुड्डा।
धौलपुर में ओटीटी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए एक्टर रणदीप हुड्डा धौलपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां हेरिजेट होटल राज निवास पैलेस में ठहरे हैं। शूटिंग का शेड्यूल करीब 10 दिन का है। इसमें धौलपुर के भैसेना बीहड़, भैसेना ताल, सदर क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में सीन फिल्माए जाएंगे। इसके लिए वेब सीरीज का क्रू पहले से ही शहर में है।
इस सीरीज में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी काम कर रही हैं। वह कुछ दिन बाद धौलपुर पहुंचेगी। डायरेक्शन नीरज पाठक कर रहे हैं। सीरीज की शूटिंग धौलपुर के साथ राजस्थान के कई अन्य शहरों में भी की जाएगी। धौलपुर के चंबल में बीहड़ों के सीन फिल्माए जाएंगे।
हुड्डा का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर का रोल
रणदीप हुड्डा इसमें कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर के रोल में हैं। यह सीरीज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर की जिंदगी पर बेस्ड है। रणदीप इसी किरदार के लुक में धौलपुर पहुंचे हैं। वह जब से शहर पहुंचे हैं तब से ट्राउजर, कैप और शर्ट में नजर आए।
राजस्थान में 25 दिन होगी शूटिंग
राजस्थान में इस सीरीज की शूटिंग का करीब 25 दिन का शेड्यूल है। धौलपुर के साथ जयपुर में भी शूटिंग की जाएगी। इसके बाद आगरा और ग्वालियर में भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगे।
(रिपोर्ट- ज्योति लवानिया)