- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 8 Years Ago, Case Of Three Mafias Who Did Not Take Possession Of 29 Lakhs In Exchange For Two Plots
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाणगंगा पुलिस ने आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बाणगंगा पुलिस ने एक फरियादी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों ने प्लाट के पैसे लेने के बाद भी उन्हें प्लाट नहीं दिया था। बाद में पैसे देने से भी मुकर गए थे।
बाणंगगा पुलिस के अनुसार फरियादी बाबूलाल राठौर की शिकायत पर सुरेश सिंह, अनिल और राकेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। बाबूलाल ने बताया कि उन्होंने आरोपियों से 2012 में दो प्लाट खरीदने का सौदा किया था। उस दौरान सौदा चिट्ठी के दो लाख रुपए दिए। बाद में रजिस्ट्री और कब्जे का बहाना बनाकर फरियादी से 29.28 लाख रुपए ले लिए। बाद में न तो पैसे दिए और ना ही प्लाट लिया। गवाह से फर्जी साइन भी करवा ली। तभी से फरियादी कब्जे औऱ प्लाट के लिए कई जगहों पर शिकायतें करता रहा।