इशान किशान ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में झारखंड की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंद पर 173 रन बनाए थे. (Ishan Kishan/Twitter)
झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टी20 (India vs England T20 Series) की सीरीज में मौका दिए जाने के लिए सेलेक्शन कमेटी का शुक्रिया अदा किया है.
इशान ने मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरे खेल में जो सुधार आया है उसका आधार यही टीम है. झारखंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का पहला सीजन खेला था. तब उन्हें टीम ने 5.5 करोड़ में खरीदा था. तब से वो इस टीम के साथ हैं. किशन ने कहा कि मुंबई इंडियंस के कोच, डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जहीर खान (Zaheer Khan) ने खेल को निखारने में बहुत मदद की. इस टीम की बदौलत ही आज मैं यहां हूं.
रोहित शर्मा से बहुत कुछ सीखने को मिला: इशान किशन
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने 2020 के आईपीएल से पहले अपनी खेलने की शैली में कोई बदलाव किया था. इशान ने कहा कि उन्होंने कोई खास बदलाव नहीं किया था. सिर्फ कड़ी मेहनत की और अच्छा प्रदर्शन करने की उनमें जो भूख थी उसी का नतीजा आज सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और इतने सारे मेंटर्स का होना वाकई खास है. आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उसी के अनुसान अपने खेल को आप ढाल लेते हैं.‘किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं’
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ये पता है कि टीम इंडिया में जगह बनाना कितना मुश्किल है. इसलिए वो प्लेइंग-11 में जगह पाने के लिए किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार है. किशन ने कहा कि भारतीय टीम में जगह बनाना हमेशा से ही मुश्किल रहा है. इसलिए मैं किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं. मैं करियर में मिडिल ऑर्डर से लेकर टॉप ऑर्डर तक खेल चुका हूं. मैं दबाव में खेलने के लिए अधिक आश्वस्त महसूस करता हूं और मुझे लगता है कि अलग-अलग घरेलू फॉर्मेट और इंडिया-ए की तरफ से खेलने की वजह आप मुश्किल परिस्थितियों से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम हो जाते हैं.
पिछले आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
बता दें कि इशान ने आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 516 रन बनाए थे. वे अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे थे. पिछले सीजन में उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए थे. वो रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे थे. पिछले सीजन में किशन के बल्ले से 30 छक्के भी निकले थे और उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा था. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी.
विजय हजारे ट्रॉफी में इशान ने खेली थी कप्तानी पारी
घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने पहले मैच में ही मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंद पर 173 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 19 चौके लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट भी 184 से ज्यादा का रहा था. हालांकि, इसके बाद वो टूर्नामेंट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन यही एक पारी उनके काम आ गई और सेलेक्टर्स ने इस विकेटकीपर पर भरोसा जताते हुए पहली बार टीम इंडिया में मौका दे दिया.