तस्करों का नया पैंतरा: कार के चारों दरवाजे, सीट के नीचे और डिक्की में छिपा रखा था 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार

तस्करों का नया पैंतरा: कार के चारों दरवाजे, सीट के नीचे और डिक्की में छिपा रखा था 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 40 Kg Ganja Was Hidden In All Four Doors Of The Car, Under The Seat And In The Trunk Of The Dicky, Three Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इसी कार में तीनों तस्कर गांजा छिपाकर ला रहे थे। बरेला पुलिस ने जब्त कर लिया।

  • बरेला और क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई, इस साल की गांजा की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
  • बिलासपुर से आरोपी ला रहे थे गांजा, पुलिस ने वाहन भी जब्त किया

बरेला पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। आरोपी कार में 40 किलो 600 ग्राम गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने चालाकी से कार के चारों दरवाजों के पल्लों, सीट के नीचे और डिक्की के पल्ले में गांजा के पैकेट छिपा कर रखे थे। ये गांजा आरोपी बिलासपुर से गांजा ला रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज मामला जांच में लिया है।

बरेला टीआई सुशील चौहान के मुताबिक शुक्रवार रात कार सीजी 09-0622 के बारे में जानकारी मिली। बताया गया था कि मंडला की ओर से आ रही कार में गांजा है। इस पर संयुक्त टीम ने बीटीआई स्कूल के सामने पटेल मोटर पार्ट्स के सामने कार को घेराबंदी कर रोका।

शहपुरा, बेलखेड़ा व पाटन के हैं तीनों आरोपी
ड्राइवर की पहचान नटवारा शहपुरा निवासी वीरेंद्र राजपूत के रूप में हुई। ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति की पहचान गुंदरई बेलखेड़ा निवासी शुभम सेन और पीछे की सीट पर बैठे खैरी पाटन निवासी विकास ठाकुर के रूप में हुई। 20 से 25 की उम्र के तीनों आरोपियों के सामने ही कार की तलाशी ली गई। कार में ड्राइवर सीट के पास पेंचकस मिला।

बिलासपुर से आरोपी गांजा इस कार में छिपाकर ला रहे थे।

बिलासपुर से आरोपी गांजा इस कार में छिपाकर ला रहे थे।

गेट में कुल 47 पैकेट छिपाए गए थे
पुलिस ने कार गेट में लगे पल्ले के स्क्रू खोलकर चेक किए, तो टेप में लिपटे 6 पैकेट मिले। ड्राइवर के पीछे वाले गेट में भी 6 पैकेट मिले। इसी तरह अन्य दरवाजे में छह-6-6 पैकेट और पीछे की डिक्की वाली गेट में 8 पैकेट मिले। पैर रखने वाले स्थान पर भी टेप से चिपके गांजा के पैकेट मिले। कुल 47 पैकेट मिले।

बिलासपुर से ला रहे थे गांजा
तौल करने पर 40 किलो 600 ग्राम मिला। इसी कीमत 40 किलो 600 ग्राम गांजा था। इसकी कीमत 4 लाख 6 हजार रुपए है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त गांजा वे बिलासपुर से ला रहे हैं। इतनी बड़ी मात्रा वो किसके लिए ला रहे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं…



Source link