तेज रफ्तार कार का कोहराम: नशे में धुत रईसजादे ने पहले कार को टक्कर मारी, भागते समय पुलिस ने घेराबंदी की, तो धौंस देने लगा

तेज रफ्तार कार का कोहराम: नशे में धुत रईसजादे ने पहले कार को टक्कर मारी, भागते समय पुलिस ने घेराबंदी की, तो धौंस देने लगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी स्पर्श केमतानी को पुलिस ने रोका और फिर पुलिस वाहन में बैठने के लिए कहते हुए।

  • ग्वारीघाट क्षेत्र के झंडा चौक की घटना, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
  • मेडिकल में अधिक मात्रा में अल्कोहल की पुष्टि, कार जब्त

रईसजादे के बेटे ने शुक्रवार रात नशे में धुत होकर खतरनाक ढंग से ड्राइविंग की। पहले एक कार में टक्कर मारी। फिर भागते समय रास्तेभर में लहराते हुए कार चलाता रहा। इस दौरान कई लोग उसकी चपेट में आने से बचे। रामपुर में घेराबंदी के बाद पकड़ा गया, तो पिता का नाम लेकर दौलत की धौंस दिखाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने लगा।

ग्वारीघाट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया। रात में ही मेडिकल उसके शरीर में अधिक मात्रा में अल्कोहल की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक कार शो-रूम के मालिक महेश केमतानी का छोटा बेटा स्पर्श केमतानी शुक्रवार रात कार एमपी 20 सीजी 0045 से ग्वारीघाट जा रहा था। पुलिस के मुताबिक स्पर्श नशे में धुत था। बाद में उसकी जब्त कार में भी पुलिस को शराब की बोतलें मिली। स्पर्श ही कार को ड्राइव कर रहा था।

कार में जब्त शराब की बोतलें।

कार में जब्त शराब की बोतलें।

रास्ते भर लहराते हुए ड्राइव करता रहा कार
नशे में होने से वह पूरे रास्ते लहराते हुए कार चलाता रहा। झंडा चौक के पास उसने केबल व्यवसायी सिद्धार्थ मिश्रा की कार एमपी 20 सीएच 9992 को टक्कर मार दी। सिद्धार्थ ने आपत्ति की, तो उलटे उनसे ही उलझ गया। सिद्धार्थ ने ग्वारीघाट पुलिस को खबर कर दी। पुलिस को आता देख स्पर्श कार लेकर भागने लगा।

घेराबंदी कर रामपुर के पास दबोचा
आरोपी स्पर्श कार लेकर तेजी से भागा। वह कार लेकर चार किमी दूर रामपुर तक पहुंच गया। इस दौरान वह पूरे रास्ते लहराते हुए कार ड्राइव किया। रास्ते में कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। रामपुर चौक पर ग्वारीघाट पुलिस की सूचना पर वहां की पुलिस ने रोक लिया। पुलिस के पहुंचते ही स्पर्श ने पिता का नाम लेकर पैसों का रौब दिखाना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकाल दी।

आरोपी को डायल-100 वाहन में बिठाकर ले जाती पुलिस।

आरोपी को डायल-100 वाहन में बिठाकर ले जाती पुलिस।

आरोपी को डायल 100 से थाने ले जाया गया
पुलिस ने आरोपी को कार से उतार कर डायल-100 से थाने ले गई। उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। इस दौरान लोग आरोपी का वीडियो बनाने लगे, तो वह मुंह छिपाने लगा। टीआई ग्वारीघाट विजय सिंह परस्ते के मुताबिक पीड़ित सिद्धार्थ मिश्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link