- Hindi News
- Local
- Mp
- Union Agriculture Minister Tomar Requested To Increase The Quota Of Urea To 2.50 Lakh Tonnes For MP
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके निवास पर मुलाकात की।
- रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा, बुधनी-इंदौर रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए मांगे 750 करोड़ रुपए
- देर शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार दोहपर बाद दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। शिवराज ने तोमर से मध्य प्रदेश को आंवटित यूरिया का कोटा 2.50 लाख टन बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही नरवाई जलाने की समस्या को खत्म करने के लिए इसे काटने और भूसा बनाने की नई तकनीकी की मशीनें उपलब्ध कराने केंद्र की योजना में मध्य प्रदेश को शामिल करने के लिए पत्र दिया। इस योजना के तहत केंद्र किसानों को 80% अनुदान देता है। मुख्यमंत्री आज देर शाम बंगाल चुनाव को लेकर आयोजित बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस साल भी बंफर फसलें होने की उम्मीद है। खरीफ की फसल की बोनी के दाैरान किसानों को यूरिया और खाद की कमी ना हो, इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री से मप्र का कोटा बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने मप्र के लिए 12.50 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित करने की स्वीकृति दी है, लेकिन इसे बढ़ाकर 15 लाख मीट्रिक टन करने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र ने मप्र के लिए केंद्र ने DAP खाद 11 लाख मीट्रिक टन स्वीकृत कर दिया है। अब किसानों को खाद की कमी नहीं होगी। इसी तरह केंद्र ने चना, मसूर और सरसों के उपार्जन में 25% अधिक सेंट्रल पूल में लेने को लेकर चर्चा हुई। इसी तरह वेयर हाउस की कमी को दूर करने के लिए 10 लाख मीट्रिक टन क्षमता के अस्थाई कैप बनाने की अनुमति देने का अनुराेध कृषि मंत्री से किया गया है।
20 लाख टन गेहूं का उठाव करे केंद्र
शिवराज सिंह ने तोमर से कहा कि मप्र में पिछले साल का सेंट्रल पूल का करीब 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं गोदामों में पड़ा है। जबकि मप्र में गेहूं की बंफर पैदावार हुई है। ऐसे में उपार्जित गेहूं को रखने की समस्या आ सकती है। लिहाजा केंद्र पुराने गेहूं का उठाव जल्दी से जल्दी किया जाए। इसी तरह वर्ष 2011-12 से अब तक मप्र के राशन के 4 करोड़ रुपए लंबित हैं। यह राशि जल्दी से जल्दी रिलीज करने को लेकर चर्चा हुई।
चना, मसूर व सरसों 25% अधिक उपार्जन करे केंद्र
मप्र में चना, मसूर और सरसों का उपार्जन का काम 15 मार्च से शुरु होना था, लेकिन ओलावृष्टि और बारिश के चलते इसकी तारीख बढ़ाकर 22 मार्च कर दी गई है। सरकार को उम्मीद है कि तीनों फसलों का उत्पादन 70.14 लाख मीट्रिक टन होगा। ऐसे में सरकार चाहती है कि केंद्र इन फसलों का उपार्जन 25% अधिक करे। इसको लेकर मुख्यमंत्री की कृषि मंत्री से चर्चा हुई।
बुधनी-इंदौर रेल लाइन प्रोजेक्ट स्वीकृत
कोरोना के कारण बंद खजुराहो की चार ट्रेनों का संचालन पुन: शुरु कराने मुख्यमंत्री का पत्र
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकत कर बुधनी- इंदौर रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। रेल मंत्री से इसके लिए 750 करोड़ रुपए मुआवजे के लिए देने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि बुधनी मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है।
इसके अलावा कोरोना के कारण बंद खजुराहो-झांसी पैसेंजर, खजुराहो उदयपुर पैसेंजर, खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस और खजुराहो – इंदौर एक्सप्रेस को पुनः चालू कराने पर चर्चा हुई।
MP में फसलों का संभावित उत्पादन (मीट्रिक टन में)
चना – 58.06 लाख
मसूर – 5.48 लाख
सरसो -15. 60 लाख