नगरोदय कार्यक्रम: भोपाल में पांच साल में डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 1600 करोड़, मोबाइल पर मिलेगी बिल्डिंग परमिशन

नगरोदय कार्यक्रम: भोपाल में पांच साल में डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 1600 करोड़, मोबाइल पर मिलेगी बिल्डिंग परमिशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 1600 Crore Will Be Spent On Development In Five Years In Bhopal, Building Permission Will Be Given On Mobile

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम ने की मास्क लगाने की अपील, लेकिन मंच पर ही पालन नहीं।

  • निकाय चुनाव की आहट, सीएम ने किया 3112 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन
  • प्रदेश के 407 शहरों के लिए 70 हजार करोड़ के डेवलपमेंट की घोषणा

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 407 शहरों के लिए 70 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट की घोषणा की। भोपाल में अगले पांच साल में 1600 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे। उन्होंने शहरों को 3112 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन भी किया।

सीएम ने भाषण के अंत में जिस तरह शहरों के विकास के लिए आम लोगों से सहयोग का आह्वान किया, वह बिल्कुल वोट मांगने के अंदाज में ही था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भाषण भी चुनावी थे। मंच पर स्थानीय भाजपा नेताओं का जमघट लगा था। माना जा रहा है कि अब एक- दो दिन में निकाय चुनाव की घोषणा हो जाएगी।

सीएम ने की मास्क लगाने की अपील, लेकिन मंच पर ही पालन नहीं

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आम जनता से मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने अपने अंदाज में समझाया कि मास्क को न गले में लटकाना है और न दाढ़ी पर रखना है। इसको एेसे लगाना है कि मुंह और नाक ढंकी रहे। लेकिन मंच पर नेताओं ने ही उनकी अपील को नहीं माना ज्यादातर नेता बिना मास्क के ही नजर आए।

पहले से तय अनुदान की पैकेजिंग
कार्यक्रम में 3112 करोड़ की जो राशि आवंटित की है, वह पहले से तय अनुदान की पैकेजिंग है। सीएम इंफ्रा के तहत जारी 500 करोड़ की राशि पिछले दो साल से रुकी थी। पिछले सप्ताह ही यह राशि स्वीकृत की गई है। सड़क अनुरक्षण के 100 करोड़ भी इस वित्त वर्ष में नहीं मिल सके थे। पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत जारी की गई 810 करोड़ की राशि भी पहले से स्वीकृत है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी किए गए 1602करोड़ रुपए भी पूर्व से तय है।

मोबाइल पर मिलेंगी कई जरूरी सेवाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्डिंग परमिशन और नगर निगम व जिला प्रशासन से जुड़ी दूसरी नागरिक सेवाएं अब मोबाइल पर मिल सकेंगी। सोशल मीडिया के जरिए इनके लिए आवेदन हो जाएगा और बिल्डिंग परमिशन, जाति प्रमाण पत्र आदि मोबाइल पर ही आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों को अपने कामकाज के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। चरणबद्ध तरीके से सभी सेवाओं को मोबाइल पर उपलब्ध कराया जाएगा

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत

सीएम ने रोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना भी शुरू की। इसमें स्वरोजगार के लिए सरकार की गारंटी पर लोन मिलेगा और सरकार ब्याज पर सब्सिडी भी देगी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल के लिए शहरों के विकास का एक रोडमैप बनाया गया है। इसमें 44 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल किए गए हैं।

नाथ का तंज

फिर झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़े हैं शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की आहट को देखते शिवराज मिशन नगरोदय के नाम पर एक बार फिर झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़े हैं, वे हर चुनाव के पहले झूठे नारियल फोड़ने में माहिर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link