पश्चिम बंगाल चुनाव: शिवराज और कमलनाथ फिर होंगे आमने-सामने, कांग्रेस को इन नेताओं पर भरोसा

पश्चिम बंगाल चुनाव: शिवराज और कमलनाथ फिर होंगे आमने-सामने, कांग्रेस को इन नेताओं पर भरोसा


पश्चिम बंगाल के चुनावों में भी ये दिग्गज आमने-सामने होंगे. (File)

पश्चिम बंगाल चुनाव: BJP और Congress ने बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ आमने-सामने होंगे. दोनों अपनी-अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.



  • Last Updated:
    March 13, 2021, 12:30 PM IST

भोपाल. 5 पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता एक बार फिर आमने-सामने होंगे. BJP और Congress ने प्रदेश के नेताओं को पांच राज्यों के चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पश्चिम बंगाल चुनाव में आमने-सामने होंगे. दोनों ही नेताओं को पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया है.

बात BJP की करें तो एमपी से जुड़े बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां मिली हैं. पश्चिम बंगाल के चुनाव में पार्टी ने सीएम शिवराज को स्टार प्रचारक बनाया है. सीएम शिवराज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी दौरा पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए हैं. पश्चिम बंगाल में जिम्मेदारी संभालने वाले एमपी के नेताओं के नामों पर नजर डालें तो सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पश्चिम बंगाल में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा मध्यप्रदेश से जुड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पार्टी ने आसाम की जिम्मेदारी सौंपी है.

विपक्षी दल के इन नेताओं के जिम्मे बड़ी जिम्मेदारी

इसी तरीके से Congress पार्टी में एमपी से जुड़े नेताओं को मिली जिम्मेदारी पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में कमलनाथ पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. इसके अलावा कमलनाथ को आसाम की भी जिम्मेदारी दी गई है. कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह को तमिलनाडु और पुडुचेरी की जिम्मेदारी मिली है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल को आसाम चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है.पूरा जोर लगाएगी कांग्रेस – सज्जन सिंह वर्मा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव में पार्टी के प्रदेश नेता पूरा जोर लगाने का काम करेंगे. चुनाव में अभी प्रदेश से जुड़े कुछ और नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है की पार्टी में अलग-थलग चल रहे G-23 वाले नेता भी चुनाव में अपना महत्व साबित करेंगे.

बंगाल चुनाव के नतीजों पर दिखेगा असर- कृष्णा गौर

वहीं, पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में बीजेपी के नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी पर बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में एमपी के नेता असरदार साबित होंगे. नेताओं का कद देखते हुए ही पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पांच राज्यों के चुनाव में प्रदेश के नेताओं का बड़ा रोल होगा और इसका असर 2 मई को घोषित होने वाले नतीजों पर दिखाई देगा.

नतीजों से चलेगा पता कौन कितना असरदार

दरअसल पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरण में चुनाव होना है. पांच राज्यों के चुनाव 2 मई को घोषित होंगे. लेकिन उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में है. प्रदेश में होने वाले नगरी निकाय चुनाव से पहले पांच राज्यों के चुनाव में दम दिखाने वाले एमपी के नेता कितने असरदार साबित होंगे यह 2 मई को घोषित होने वाले नतीजों से ही पता चलेगा.








Source link