पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हमारे रियल हीरो.
मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने बॉलीवुड एक्टर्स की फोटोज घरों में न लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा – ये नकली हीरो हैं. हमारे असली हीरो स्वतंत्रता सेनानी हैं. इनके फोटोज घरों में लगाने चाहिए.
- Last Updated:
March 13, 2021, 11:57 AM IST
इंदौर में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम में मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से अंडमान निकोबार को राष्ट्रीय तीर्थ घोषित करने की मांग की है. पिछले कार्यकाल में भी वे इसके लिए विधानसभा में अशासकीय संकल्प लेकर आईं थीं. इस बार भी वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करेंगीं कि आजादी के इस 75वें अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय तीर्थों पर यात्राएं कराकर मध्यप्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाए. ठीक उसी तरह जैसे हमारी सरकार धार्मिक यात्राएं कराती है. राष्ट्रीय तीर्थों पर भी लोगों को ले जाकर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को बताया जाए, जिससे लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना जगी रहे.
राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन का वक्त आ गया है- मंत्री
कट्टर हिन्दूवादी नेता ऊषा ठाकुर ने महू में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय है. यदि हृदय में राष्ट्र भक्ति हो तो पूरे देश में इसका संचार होता है.आजादी का अमृत महोत्सव हमें स्मरण कराता है कि हम सभी का राष्ट्र के प्रति जो कर्तव्य है उसका निर्वहन करने का वक्त आ गया है.घरों में लगाएं असली हीरो की फोटो, नकली की नहीं
पर्यटन मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों में फिल्मी कलाकारों के बजाय क्रांतिकारियों के चित्र लगाकर आने वाली पीढ़ियों को देश धर्म के लिए उनकी जिम्मेदारी का आभास कराएं.अक्सर घरों में देखा जाता है कि हीरो हीरोइनों की फोटो लगीं रहती हैं. वो नकली हीरो हैं. उनकी जगह असली हीरो की फोटो लगाएं. उन्होंने कहा कि घर में जैसे चित्र रहेंगे आने वाली पीढ़ी का वैसा ही चित्त विकसित हो सकेगा. इस अमृत महोत्सव के जरिए हम सभी को जन जागरण का ध्वजवाहक बनकर स्वतंत्रता संग्राम में शामिल राष्ट्रीय वीरों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है. देश के प्रति खुद को समर्पित करके ही हम राष्ट्र ऋण से उऋण हो सकेंगे.