- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Women Used To Bargain With The Greed Of Wages, The Woman Who Was Saved From Selling, Opened The Secret
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मानव तस्करी में लिप्त गिरोह की 2 महिलाओं सहित 3 आरोपी गिरफ्तार।
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र से लापता हुई एक 23 वर्षीय महिला की जब पुलिस ने खोजबीन की तो उसके गायब होने के तार मानव तस्करी से जुड़ते हुए नजर आए। दरअसल उक्त महिला को शहर के ही 3 आरोपी मजदूरी का लालच देकर राजस्थान के बूंदी शहर ले गए थे लेकिन उसके सांवले होने के कारण जब उसका सौदा नहीं हो पाया तो उसे वापस जबलपुर लाकर छोड़ दिया गया।
इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा गढ़ा थाना क्षेत्र में भी रहने वाली एक महिला को बूंदी के एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर उसका 2 लाख 80 हजार रुपए में सौदा किया था और इन दोनों की शिकायतों पर उक्त आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्वारीघाट थाने में बीते 28 जनवरी को एक 62 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 22 जनवरी की दोपहर 2 बजे उसकी 23 वर्षीय शादीशुदा नातिन कपड़े लेने की बात कहकर घर से बाहर गई थी लेकिन दोबारा लौटकर नहीं आई। इस पर गुम इंसान का मामला कायम कर पुलिस ने तत्परता से जाँच शुरू की तो वह शहर में ही मिल गई।
इस दौरान उसने बताया कि भूकंप कॉलोनी में रहने वाली महिला संतोषी बैरागी (मराठा) उसे मजदूरी का लालच देकर राजस्थान के बूंदी शहर में ले गई थी। जहाँ उसे जबलपुर के अनिल बर्मन एवं उसकी पत्नी ज्योति के अलावा एक बुर्जुग सुरेश ठाकुर भी मिला लेकिन जब उसे वे लोग नहीं बेच पाए तो वापस जबलपुर भेज दिया।
इसके बाद उसकी रिपोर्ट पर कटरा अधारताल निवासी 28 वर्षीय अनिल बर्मन, उसकी पत्नी ज्योति 20 वर्ष एवं 28 वर्षीय परसवाड़ा शांति नगर निवासी संतोषी मराठा को अभिरक्षा में लेकर बूंदी निवासी मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर की तलाश करने टीम को रवाना किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार इसी गिरोह के सदस्यों द्वारा छोटी लाइन फाटक स्थित एक भोजनालय में काम करने वाली महिला को भी राजस्थान बूंदी में ले जाकर जमना शंकर नामक एक आरोपी को 2 लाख 80 हजार रुपए में बेचा गया था। इस दौरान जमना द्वारा लगातार एक महीने तक उसके साथ दुराचार भी किया गया। इस पर उसने आरोपी को किसी तरह विश्वास दिलाकर जबलपुर पहुँचाने का आग्रह किया।
जिसके बाद आरोपी जमना ने उसे ट्रेन की मदद से जबलपुर पहुँचाया और शहर पहुँचने पर महिला ने मदल महल थाने में अपने साथ हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी शिकायत पर इन आरोपियों के अलावा सुरेश व जमना शंकर को पकड़ने अब टीम को राजस्थान के बूंदी शहर भेजा जा रहा है।