माफिया की दबंगई पर चला प्रशासन का बुलडोजर: शिवा पहलवान का 11 हजार स्क्वेयर फीट में बना 7 करोड़ का आलीशान मकान ढहाया

माफिया की दबंगई पर चला प्रशासन का बुलडोजर: शिवा पहलवान का 11 हजार स्क्वेयर फीट में बना 7 करोड़ का आलीशान मकान ढहाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जेसीबी से पुलिस की माैजूदगी में ताेड़े गए अवैध निर्माण।

  • दोपहर ढाई बजे जेसीबी के साथ पहुंचे अमले ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की
  • शिवा पर हत्या, जमीन मकान पर अवैध कब्जा सहित 11 मामले दर्ज हैं

भूमाफिया और गुंडा अभियान के तहत प्रशासन द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को नावल्टी चौराहे के समीप जूनियर राजबाड़ा के सामने की गई। हेवतराव मार्ग पर दोपहर ढाई बजे उस समय लोगों में हलचल और चौधरी परिवार में अफरा-तफरी मच गई, जब प्रशासनिक अमला बड़ी संख्या में पुलिस बल और मशीनरी के साथ शहर के कांग्रेस नेता शिवा पहलवान के मकान काे तोड़ने पहुंचा। अमले ने शिवा पहलवान का 11 हजार स्क्वेयर फीट में बना 7 करोड़ का आलीशान मकान ढहा दिया।

जैसे ही जेसीबी पहुंची चौधरी के मकान के सामने अमला खड़ा हुआ। सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने चौधरी के मकान में केदारेश्वर मेडिकल खुली हुई थी। मेडिकल पर बैठे युवक से बोले दुकान बंद करके बाहर आ जाओ मकान-दुकान टूटना है। उसी समय शिवा चौधरी का बेटा पूर्व पार्षद दीपक चौधरी हाथ में कागज लिए बोला- यह है रजिस्ट्री और नोटिस मेरे पिता शिवा चौधरी के नाम कुछ ही देर पहले आया है और पीछे से आप मशीनें लेकर मकान तोड़ने आ गए। सीएसपी चौहान ने कहा- एसडीएम प्रदीप सोनी मौजूद हैं, उनसे बात करो मैं तो कानूनी व्यवस्था देख रहा हूं।

शिवा चाैधरी का बेटा दीपक चाैधरी निगम के एक अधिकारी काे अंगुली दिखाते हुए बाेला-मैं राजनीति कर रहा हूं, काेई नाटक नाैटंकी नहीं है।

शिवा चाैधरी का बेटा दीपक चाैधरी निगम के एक अधिकारी काे अंगुली दिखाते हुए बाेला-मैं राजनीति कर रहा हूं, काेई नाटक नाैटंकी नहीं है।

सीएसपी ने फटकारते हुए कहा सुन तेज आवाज में बात नहीं
जब चौधरी ने तेज आवाज में बात करना की तो सीएसपी ने कहा सुन ज्यादा तेज आवाज में बात नहीं। इसके बाद एसडीएम सोनी के पास दीपक बात करने गया तो एसडीएम सोनी ने स्पष्ट कह दिया मकान नजूल और मंदिर की जगह में बना है, मकान तोड़ेंगे। इसी बीच चौधरी नगर निगम के कार्यपालन अधिकारी नागेश वर्मा से बोला राजनीति कर रहा हूं- मकान नहीं टूटेगा और किसी को मोबाइल लगाने लगा, एसडीएम बोले लगा लो जिसको फोन लगाना है, मकान तो तोड़ेंगे तुम्हें जो कार्रवाई करवाना हो करवा देना।

दीपक बोला- राजनीति के तहत मकान ताेड़ा जा रहा : कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह ने कहा ताला तोड़ दो, ताला तोड़कर सामान पड़ोसी के घर रखवाया गया। मकान तोड़ना शुरू किया तो दीपक चौधरी ने घर का सामान परिवार और मिलने वालों से खाली करवाया। आगे का हिस्सा जेसीबी से टूट रहा था, पीछे से चौधरी परिवार की महिलाएं, बच्चे पास के मकान में चले गए। दीपक चौधरी ने कहा मकान राजनीति के तहत तोड़ा रहे हैं। मेरी पत्नी महापौर का चुनाव लड़ेंगी इसलिए परिवार की छवि खराब करने के लिए अधिकारी भाजपा के इशारे पर कार्रवाई कर रहे हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है
एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया मकान की रजिस्ट्री दो भागों में दो लोगों के नाम है। धन्नीबाई चौधरी और दीपक चौधरी सर्वे नंबर से मेल नहीं खा रही है। सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया शिवा पर हत्या, मारपीट, जान से मारने की धमकी, जमीन मकान पर अवैध कब्जा सहित 11 मामले दर्ज हैं।

राजानी और एसडीएम के बीच बंद कमरे में हुई बातचीत
कार्रवाई के दाैरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पहुंचे, पहले दीपक चौधरी से पूरी जानकारी ली और फिर एसडीएम प्रदीप सोनी से बात करने के लिए उनके पास गए तो वह फोन पर बात कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने फोन रखा, राजानी बोले एसडीएम साहब हमसे बात करना उचित समझोगे तो एसडीएम ने बोला आ जाओ कमरे में और फिर अंदर कोई नहीं था क्या बात हुई लोगों में चर्चा बनी रही।

मनोज राजानी ने कहा प्रशासन का गलत रवैया है और भाजपा के इशारे पर कार्रवाई की गई है, जबकि मकान दीपक चौधरी और उनकी मां के नाम पर है और नोटिस शिवा चौधरी के नाम दिया और मकान तोड़ा इसका हम आगे भी विरोध करेंगे।
मंदिर की व्यवस्था देवस्थान समिति देखेगी
^मंदिर का जीर्णोद्धार एवं मंदिर की व्यवस्था शासकीय देवस्थान समिति द्वारा की जाएगी। कल यहां दान पेटी भी रखवाएंगे।
प्रदीप सोनी, एसडीएम देवास

खबरें और भी हैं…



Source link