रीवा का युवक गुजरात से किडनैप: मजदूरी करने सिलवासा गया था, अपहरणकर्ताओं ने एक लाख की फिरौती के लिए मोबाइल पर भेजा मैसेज

रीवा का युवक गुजरात से किडनैप: मजदूरी करने सिलवासा गया था, अपहरणकर्ताओं ने एक लाख की फिरौती के लिए मोबाइल पर भेजा मैसेज



  • Hindi News
  • National
  • Went To Silvassa To Do Labor, Kidnappers Sent Message On Mobile For Ransom Of One Lakh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • परिवार वालों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

परिवार का भरण-पोषण करने मजदूरी करने गुजरात के सिलवासा गए युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने एक लाख की फिरौती के लिए परिवार वालों के मोबाइल पर एसएमएस भी भेजा है। जैसे ही, परिजन को मैसेज मिला, तो उनके होश उड़ गए। अब परिवार वालों ने एसपी राकेश सिंह से मदद की गुहार लगाई है।

शनिवार को एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे पीड़ित के भाई ने बताया, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सहिजना निवासी अजय यादव जुलाई 2020 में मजदूरी करने गुजरात गया था। जहां वह सिलवासा जिले के खानवेल में रहकर काम कर रहा था। श्रमिक प्रत्येक सप्ताह फोन कर घर के हाल- चाल लेता था, लेकिन 11 मार्च की सुबह 11 बजे मोबाइल पर मैसेज आया कि एक लाख मेरे खाते में जमा करा दो, नहीं तो तुम्हारे पुत्र को जान से खत्म कर दूंगा।

मैसेज पढ़ते ही परिवार के लोग हरकत में आए। अजय के मोबाइल में संपर्क किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। बताया जाता है, 8866898 246 मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया है। युवक के पिता महेश यादव निवासी सहिजना ने एसपी से बेटे की तलाश करने की फरियाद की है।

खबरें और भी हैं…



Source link