- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Ten Years After The Death Of The Homeowner, The Fraudsters Showed Him Alive, Then Registered The House And Mortgaged The Bank And Took A Loan.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराजपुर में जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर दूसरे के मकान को बेच कर बैंक से लोन ले लिया।
- पीड़ित की शिकायत पर ओमती थाने में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज
- ओमती पुलिस ने तीन आरोपियों में दो को दबोचा, एक की तलाश
जालसाजी और फर्जीवाड़ा का अनोखा मामला सामने आया है। आरोपियों ने 10 वर्ष पहले मर चुके व्यक्ति को जीवित बता पहले उसका मकान रजिस्ट्री कराई। फिर इसे बैंक में बंधक रखकर लोन ले लिया। ओमती पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों में दो को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर महाराजपुर अधारताल निवासी गीता राजपूत के पति स्व.रमेश उर्फ हेमराज सिंह को एमपी हाउसिंग बोर्ड से 28 नवंबर 1998 में एलआईजी मकान आवंटित हुआ था। रमेश सिंह की मौत एक फरवरी 2005 में हो गई थी।
जीवित बताकर आरोपियों ने मकान अपने नाम कराए
गीता राजपूत बच्चों के साथ मकान में तब से रह रही हैं। जनवरी 2015 में उन्हें पता चला कि उक्त मकान ममता झा व नवीन चंद झा ने एमपी हाउसिंग बोर्ड के तत्कालीन अधिकारियों व अन्य लाेगों के साथ मिलीभगत कर उसके पति को जीवित बताकर उनकी फोटो व नकली हस्ताक्षर कर उस मकान को अपने नाम करा लिया है। ममता झा ने मकान को सेंट्रल बैंक महानद्दा में गिरवी रखकर लोन भी ले रखा है।
2015 में आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर मकान अपने नाम करा लिया
बैंक के कर्मचारी उसके घर आकर मकान खाली कराने की धमकी देते हैं। जबकि 1998 में भवन आवंटन से 2005 तक उसके पति संबंधित किश्तें एमपी हाउसिंग बोर्ड में जमा करते रहे। ओमती पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 26 नवंबर 2015 में उक्त मकान रमेश सिंह के स्थान पर आरा सिंह ने हस्ताक्षर कर ममता झा को बेचा था।
सेंट्रल बैंक में बंधक बनाकर आरोपियों ने लोन ले लिया था
ममता के पति नवीनचंद्र झा ने इस मकान को सेंट्रल बैंक में बंधक रखकर लोन लिया था। मामले में ओमती पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी ममता झा और उसके पति नवीनचंद्र झा को गिरफ्तार कर लिया। आरा सिंह की तलाश जारी है।