वैक्सीनेशन: संभागीय आयुक्त, कलेक्टर के साथ कई अफसरों ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज, 14 दिन बाद बनेंगे एंटी बॉडी

वैक्सीनेशन: संभागीय आयुक्त, कलेक्टर के साथ कई अफसरों ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज, 14 दिन बाद बनेंगे एंटी बॉडी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Divisional Commissioner, Collector Along With Many Officers Put Second Dose Of Vaccine, Anti Body To Be Made After 14 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

JAH के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाते हुए संभागीय आयुक्त आशीष सक्सैना

  • लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
  • बचाव के लिए मास्क और वैक्सीन ही है सहारा

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही आखिरी सहारा है। जो लोग अभी इस वैक्सीन के लिए योग्य हैं वह समय रहते वैक्सीन लगवा लें, क्योंकि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। यह बात संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना व कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को जेएएच के वैक्सीन सेंटर पर कही है। उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। अब 14 दिन बाद उनके शरीर में कोरोना वायरस से रक्षा करने वाले एंटी बॉडी तैयार होंगे।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है। जिले में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब सीनियर सिटीजन और 45 से 59 वर्ष की उम्र के बीच में गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 17 से 18 सेंटर पर प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें शासकीय और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल शामिल हैं। शनिवार को जेएएच के वैकसीनेशन सेंटर पर संभागीय आयुक्त ग्वालियर आशीष सक्सेना व कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह पहुंचे। यह वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने पहुंचे थे। पहला डोज इन्होंने 30 दिन पहले फरवरी में लगवाया था। जेएएच के सेंटर पर पहुंचकर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन से चर्चा की।

JAH के वैक्सीन सेंटर पर कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह कोरोना टीका का दूसरा डोज लेते हुए

JAH के वैक्सीन सेंटर पर कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह कोरोना टीका का दूसरा डोज लेते हुए

बुजुर्गो से बात कर जाना परेशानी तो नहीं हो रही

वैक्सीनेशन सेंटर पर संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना व कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वहां पहुंचे बुजुर्गों से भी बात की है। लोगों से जाना कि उनको वैक्सीन सेंटर पर कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। इस पर लोगों ने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा किया है। इस पर कलेक्टर ने जेएएच प्रबंधन से कहा है कि बुजुर्गों को रजिस्ट्रेशन में परेशानी न हो इसके लिए एक से ज्यादा टेबल भी रख सकते हैं।

12 दिन में आए हैं 152 संक्रमित

कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। मार्च महीने के पहले 12 दिन में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 1 मार्च से 12 मार्च के बीच 152 कोरोना संक्रमित जिले में मिले हैं। बीते दो दिन में 51 संक्रमित मिले हैं। इसलिए कलेक्टर ने शुक्रवार शाम को बैठक लेने के बाद सड़क पर बिना मास्क निकलने वालों पर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link