सिपाही को कट मारा, पकड़ा वाहन चोर: चोरी की कार को ठिकाने लगाने जा रहा था, 15 से ज्यादा चोरियाें का खुलासा, उज्जैन से 4 कारें मिलीं

सिपाही को कट मारा, पकड़ा वाहन चोर: चोरी की कार को ठिकाने लगाने जा रहा था, 15 से ज्यादा चोरियाें का खुलासा, उज्जैन से 4 कारें मिलीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Vehicle Thief Going To Hide Stolen Car Caught, More Than 15 Burglaries Confessed, 4 More Cars Recovered From Ujjain

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोला का मंदिर थाना में पकड़े गए वाहन चोर की निशानदेही के बाद नागदा से बरामद 4 कारें।

  • गोला का मंदिर पुलिस ने शुक्रवार रात पकड़ा गया वाहन चोर

एक वाहन चोर को सिपाही को कट मारकर निकलना महंगा पड़ गया। सिपाही ने गुस्से में उसका पीछा किया। पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। बाद में पता लगा कि कार चोरी की है। पकड़ा गया युवक वाहन चोर है। जब थाने लाकर पूछताछ की गई, तो 15 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। घटना शुक्रवार रात गोला का मंदिर की है। पुलिस की टीम ने उज्जैन के नागदा पहुंचकर चोरी की 4 कारें भी बरामद की हैं। गिरोह के तीन साथी फरार हैं।

गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया, शुक्रवार रात गोला का मंदिर थाने में पदस्थ जवान बाइक से आ रहा था। इस दौरान एक स्विफ्ट कार सवार उसे कट मारते हुए निकला। जवान गिरते-गिरते बचा। उसने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार ने गाड़ी दौड़ा दी। जवान ने पीछा शुरू किया।

जवान ने भी मदद के लिए थाने को सूचना दी। पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर कार सवार को पकड़ लिया। कार सवार की पहचान कपिल कुमार निवासी मुरैना के रूप में हुई। जब कार के डॉक्यूमेंट मांगे, तो वह घबरा गया। उसने गाड़ी चोरी की होना कुबूल की। इसके बाद पूछताछ में गैंग का खुलासा हुआ।

नागदा में वाहन चोरों के घर पर दबिश देती गोला का मंदिर पुलिस की टीम।

नागदा में वाहन चोरों के घर पर दबिश देती गोला का मंदिर पुलिस की टीम।

ग्वालियर से चोरी कर नागदा में लगाते थे ठिकाने

जब कपिल कुमार को गोला का मंदिर थाना लाकर पूछताछ की, तो रैकेट का खुलासा हुआ। कपिल यहां से गैंग के साथ वाहन चोरी कर नागदा में पहुंचकर 5 से 10 हजार रुपए में बेच देता था। नागदा में उसकी गैंग के साथी संजू, जुगनू उर्फ कुनाल व गोलू तीनों कार के जाली दस्तावेज बनाकर इन्हें ठिकाने लगाते थे। ग्वालियर पुलिस की टीम एएसआई रविन्द्र सिंह कुशवहा के नेतृत्व में नागदा पहुंची है। यहां मंडी थाना क्षेत्र से 4 कार बरामद की हैं। इनको लेकर वापस ग्वालियर लौट रही है।

आरोपी फरार

तीनों आरोपी संजू, गोलू और जुगनू उर्फ कुनाल फरार हो गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने जब उनके यहां दबिश दी, तो वह घर से गायब मिले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link