सीधी में युवक की हत्या: बायपास पर लहूलुहान हालत में सड़क किनारे मिला शव, चाकू और मोबाइल मिला

सीधी में युवक की हत्या: बायपास पर लहूलुहान हालत में सड़क किनारे मिला शव, चाकू और मोबाइल मिला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सीधीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

नेशनल हाईवे-39 के बायपास में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया गया, मोठिगवां कला निवासी गोपाल सिंह परिहार के खेत में शनिवार सुबह लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना ग्रामीणों ने जमोड़ी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। युवक की शिनाख्त मड़रिया निवासी अवनीश उर्फ नीरज सिंह बघेल (31) पिता कैलाश सिंह बघेल के रूप में हुई है।जमोड़ी पुलिस ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर एएसपी सुश्री अंजुलता पटले, टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा दलबल के साथ पहुंचे।

खेत से चाकू बरामद
पड़ताल के दौरान घटनास्थल से कुछ दूर खेत में फोल्डिंग चाकू और मृतक का मोबाइल मिला है। जमोड़ी पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

शव से कुछ दूर खड़ी थी बाइक
पुलिस ने बताया, घटनास्थल से कुछ दूर मृतक की मोटर साइकिल भी खड़ी मिली। जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया, पुलिस द्वारा हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link