सूर्या लाइफ केयर में शुरू होगा कोविड टीकाकरण सेंटर: समाजसेवी रामशंकर केशरवानी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क लगेगी वैक्सीन

सूर्या लाइफ केयर में शुरू होगा कोविड टीकाकरण सेंटर: समाजसेवी रामशंकर केशरवानी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क लगेगी वैक्सीन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समाजसेवी स्वर्गीय रामशंकर केशरवानी की छठवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को तिलकगंज स्थित सूर्या लाइफ केयर हॉस्पिटल में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। हाल ही में शासन स्तर पर अस्पताल को वैक्सीनेशन के लिए अधिकृत किया गया है। संचालक शैलेष केशरवानी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर सूर्या लाइफ केयर अस्पताल में भी प्रथम सात दिन निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

इसके बाद केवल शासकीय शुल्क 150 रुपए लिया जाएगा। संचालिका डॉ. कविता साहू ने बताया की वे पात्र लोग जिनके पंजीयन नहीं हैं अस्पताल आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं या कोविन 2.0 ऐप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। संजीव केसरवानी ने बताया कि रामसरोज समूह अपने पिता की पुण्यतिथि पर धर्मार्थ और आमजन के हित में कुछ कार्य विशेष करने का हमेशा प्रयास करता है। इसी क्रम में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसके पूर्व में भी समूह द्वारा कपुरिया श्मशानघाट में शेड का निर्माण कराया गया था। अखिलेश केशरवानी ने बताया कि प्रत्येक पुण्यतिथि पर गरीबों को भोजन कराया जाना निरंतर श्रृंखला में शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link