फोर्ड ने 30 लाख कार रिकॉल की.
Ford के अलावा अमेरिका में टोयोटा, होंडा, मर्सिडीज बेंज, निसान और बीएमडब्ल्यू जैसी दिग्गज कंपनी की कारों में Takata एयरबैग लगा हुआ है. जिसके चलते इन कार कंपनियों को भी अपनी कारों को रिकॉल करना पड़ रहा है. ऐसे में अमेरिका में इन सभी कंपनियों ने कुल 67 मिलियन यूनिट कारों की रिकॉल की है.
रिकॉल पर आएगा 610 मिलियन का खर्चा- फोर्ड द्वारा किए गए रिकॉल पर कंपनी का 610 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार Takata एयरबैग में धातु के टुकड़े हादसें के समय आ रहे थे. जिससे ड्राइवर को गंभीर चोट लग सकती थी.
इन कारों में भी लगा है Takata एयरबैग – फोर्ड के अलावा अमेरिका में टोयोटा, होंडा, मर्सिडीज बेंज, निसान और बीएमडब्ल्यू जैसी दिग्गज कंपनी की कारों में Takata एयरबैग लगा हुआ है. जिसके चलते इन कार कंपनियों को भी अपनी कारों को रिकॉल करना पड़ रहा है. ऐसे में अमेरिका में इन सभी कंपनियों ने कुल 67 मिलियन यूनिट कारों की रिकॉल की है.यह भी पढ़ें: दीवाली पर लॉन्च हाे सकती है Honda HR-V हाइब्रिड एसयूवी, 26Kmpl के एवरेज के साथ ऐसी हाेगी कार
ये देश करता है Takata एयरबैग का उत्पादन- 2018 में चीन की निंगबो जॉयसन इलेक्ट्रॉनिक कॉर्प ने Takata एयरबैग की कंपनी को खरीदा था. जिसे जॉयसन सेफ्टी सिस्टम दिया गया. ऐसे में ये कंपनी पिछले कई सालों से रिकॉल ऑर्डर की ही सप्लाई कर रही है.