यदि आपकी बाइक में कोई परेशानी होगी तो होंडा खुद संपर्क करेगी.
Honda जिन बाइक्स को रिकॉल कर रही है. उसके लिए कंपनी खुद कस्टमर से फोन कॉल, SMS या ईमेल के जरिए संपर्क करेगी. वहीं होंडा का कहना है कि, अभी तक ट्रांसमिशन में ऑन रोड किसी भी बाइक में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन फिर भी कंपनी एक बैच की बाइक्स को सही करने के लिए रिकॉल कर रही है.
Honda आपसे खुद करेगी संपर्क – होंडा जिन बाइक्स को रिकॉल कर रही है. उसके लिए कंपनी खुद कस्टमर से फोन कॉल, SMS या ईमेल के जरिए संपर्क करेगी. वहीं होंडा का कहना है कि, अभी तक ट्रांसमिशन में ऑन रोड किसी भी बाइक में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन फिर भी कंपनी एक बैच की बाइक्स को सही करने के लिए रिकॉल कर रही है. होंडा के अनुसार H’ness CB350 बाइक के चौथे गियर में समस्या आई थी जिसके बाद कंपनी ने बाइक्स को रिकॉल करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: Tesla और Tata Power के बीच बन सकती है बात, इससे होगा ये फायदा, जानें सबकुछ
Honda H’ness CB350 बाइक का इंजन – H’Ness CB350 में 348.36 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन होगा. यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम क्षमता देगा. 3,000 rpm पर यह क्षमता 30 Nm टॉर्क का होगा. कंपनी का दावा है कि इस इंजन को हाल्फ-डुपलेक्स क्रैडल फ्रेम पर माउंट किया गया हे. इसमें पहले पहिये में 310mm का डिस्क और पिछले पहिये में 240mm का डिस्क लगा है.यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus और Passion Pro का 100 मिलियन एडिशन लॉन्च हुआ, जानें सबकुछ
Honda H’Ness CB 350 की कीमत – Honda H’Ness CB 350 DLX की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,86,500 रुपये है. वहीं इसके DLX Pro की कीमत 1,92,500 रुपये है. DLX Pro वेरियंट में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, ड्यूल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम जैसी खूबियां मिलेंगी.