हार्दिक पंड्या ने टी20 में 18 महीने बाद गेंदबाजी की.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली. इसके बाद पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल उठाए हैं. दूसरा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा.
गाैतम गंभीर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ‘तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को दूसरे टी20 में मौका दिया जा सकता है. नवदीप सैनी को खिलाया जा सकता है.’ गंभीर पहले भी कई मौकों पर नवदीप की तरफदारी करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब रोहित शर्मा को आराम दिया गया तो किसी नए खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए था. शिखर धवन के बारे में सभी को मालूम है. रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव या इशान किशन को उतारा जा सकता था. लेकिन मेरे हिसाब से सीरीज की शुरुआत बेस्ट टीम के साथ ही करनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गेंदबाज या बल्लेबाज नहीं बल्कि टॉस करेगा टी20 सीरीज का फैसला!
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘केएल राहुल काफी लंबे समय बाद खेल रहे थे. इसलिए उन पर सवाल नहीं उठाए जा सकते. लेकिन शिखर धवन घरेलू टूर्नामेंट खेलकर आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने हालांकि अच्छी पारी खेली.’ उन्होंने कहा कि मैच में टॉस काे महत्वपूर्ण नहीं माना जा सकता. टेस्ट में यह महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि दूसरे या तीसरे दिन से गेंद स्पिन होने लगती है. मैच जीतने के लिए आपको रन बनाने होते हैं. इतने कम स्कोर पर आप कैसे जीत सकते हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन ने 140 की रफ्तार से गेंदबाजी की, इसका हमारे बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. हालांकि अभी भी सीरीज के चार मुकाबले बाकी हैं.