टाटा मोटर्स ने नेपाल में अपनी कारों की नई रेंज लॉन्च की.
Tata Motors टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, अल्ट्रोज़ और एच 5 कार को नेपाल में लॉन्च किया है. जिसमें नेक्सॉन टाटा की पहली और देश की इकलौती ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग में 5 स्टार पाने वाली कार है.
उन्होंने यह भी कहा कि नेक्सॉन भारत की पहली 5-स्टार जीएनसीएपी (GNCAP ) रेटेड कारों में से एक है, जबकि अल्ट्रोज अपनी कैटेगरी में 5-स्टार जीएनसीएपी (GNCAP ) सुरक्षा रेटिंग के साथ एकमात्र हैचबैक है. टियागो और टिगोर भी 4-स्टार GNCAP रेटिंग के साथ अपने यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उत्तरदायी रही है. आज की जरूरतों के बीच हमारे बड़े लक्ष्यों के प्रति एक निश्चित प्रगति को ध्यान में रखते हुए, हम नेपाल के ग्राहकों के लिए हमारे नए कार वर्जन लाने के लिए तैयार हैं, और हमें उम्मीद है की ये सफल होगा.
यह भी पढ़ें: Tesla और Tata Power के बीच बन सकती है बात, इससे होगा ये फायदा, जानें सबकुछ
Tata Tiago – टियागो 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ इम्प्लीमेंटेड है. इसे मैनुअल और एएमटी (AMT ) एडवांस dual – path सस्पेंशन सिस्टम ऑप्शन के साथ फीचर किया है. यह छह रंगों में उपलब्ध है – विक्टरी येलो, फ्लेम रेड, पियर लेसेंट व्हाइट, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और टेक्टॉनिक ब्लू. इसे सभी रंगों में शुरुआती कीमत एनपीआर(NPR – नेपाली रूपए ) 28.00 लाख में खरीदा जा सकता है.Tata Tigor – नेवली लॉन्चेड टिगॉर भी 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. स्लीक हेडलैम्प और एक प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश इसके ग्रिल लुक के रुख को बढ़ाता है. यह बेहतर सुरक्षा, रीगल कम्फर्ट और एडवांस इंफोटेनमेंट भी प्रदान करता है. यह नेपाली 32.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पांच रंगों- डीप रेड, पियर लेसेंट व्हाइट, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और एरिजोना ब्लू में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Honda ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक H’ness CB350 किया रिकॉल, जानें इसकी वजह
Tata Nexon – नए नेक्सॉन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 120 PS की पावर को बीट कर सकता है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी हैं. नेक्सॉन छह रोमांचक रंगों- फोलियो ग्रीन, फ्लेम रेड, टेक्टोनिक ब्लू, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और कैलगरी व्हाइट में उपलब्ध है. नेक्सॉन सभी रंगों के ड्यूल-टोन रूफ ऑप्शन के साथ – एनपीआर 39.95 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीदी जा सकती है.
Tata Altroz – 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध ऑल-न्यू अल्ट्रोज़, नए ALFA ARC आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है जिसमें 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग है. अल्ट्रोज़ बीएस 6 एक्सएम + वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत एनपीआर 35.50 लाख है.
Tata H5 – H5 के लेटेस्ट वर्ज़न में नेक्स्ट जनरेशन की Kryotec 170 BS6 डीजल इंजन है, जो 170PS की पावर और 350Nm का टार्क (torque ) प्रदान करता है. यह अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. SUV को लैंड रोवर के दिग्गज D8 प्लेटफॉर्म से निकले OMEGA ARC आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इसमें 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट में एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसी नई सुविधाएं भी हैं. यह एनपीआर 84.99 लाख की शुरुआती कीमत पर पांच रंगों- कैलिपो रेड, ऑर्कस व्हाइट, एटलस ब्लैक, टेलस्टो ग्रे और कैमो ग्रीन में उपलब्ध है.