VIDEO: केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाकर बचाया छक्का, देखकर सब रह गए दंग

VIDEO: केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाकर बचाया छक्का, देखकर सब रह गए दंग


केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में बाउंड्री लाइन पर शानदार फील्डिंग कर छक्का बचाया. (PIC:AP)

केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में फील्डिंग के दौरान हवा में छलांग लगाकर बाउंड्री लाइन पर छक्का बचाया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अहमदाबाद. भारतीय ओपनर केएल (KL Rahul) राहुल भले ही इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हुए सीरीज के पहले टी20 (India vs England T20 Series) में बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन अपनी फील्डिंग से जरूर उन्होंने सबका ध्यान खींचा. राहुल ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर टीम के लिए छक्का बचाया. इंग्लैंड और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी राहुल की इस कोशिश की तारीफ की. उनका छक्का बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल की शानदार फील्डिंग का ये नमूना इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिला. अक्षर पटेल (Axar Patel) ये ओवर फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर जोस बटलर (Jos Butler) थे. अक्षर ने एक फ्लाइटेड गेंद बटलर को फेंकी. उन्होंने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेला. वहां केएल राहुल फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने बिना वक्त गंवाए हवा में छलांग लगाई और कैच लपक लिया. हालांकि, खुद को बाउंड्री लाइन के पार गिरता देख उन्होंने फौरन ही गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया. बटलर भी राहुल की फील्डिंग देखकर हैरान रह गए और भागकर दो ही रन ले पाए. इस तरह राहुल ने टीम इंडिया के लिए चार रन बचाए. कप्तान विराट कोहली ने भी साथी खिलाड़ी की इस कोशिश के लिए तालियां बजाकर हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली को उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्रोल, ‘हेलमेट लगाकर भी 0 पर आउट हो सकते हैं’ ग्रीम स्वान ने भी केएल राहुल की तारीफ की
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने भी राहुल की इस कोशिश की तारीफ की. कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे दीप दासगुप्ता ने कहा कि मैं मौजूदा दौर के खिलाड़ियों की फिटनेस देखकर हैरान हूं. वहीं, स्वान ने भी राहुल की फील्डिंग को शानदार बताया. हालांकि, राहुल इस मैच में बल्ले से बड़ा योगदान नहीं दे सके. शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे राहुल सिर्फ 4 गेंद ही खेल सके. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया. राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.








Source link