Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें, जिंदा जलने के बाद ऐसी हो गई बॉडी की हालत

Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें, जिंदा जलने के बाद ऐसी हो गई बॉडी की हालत


खुली नाली में गिरकर युवक जिंदा जल गया.

Viral Video: पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक जिंदा जल रहा था. पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले सबकुछ खत्म हो गया. इस हादसे के हर पहलू की जांच की जाएगी. जो भी जिम्मेदार होगा उससे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



  • Last Updated:
    March 13, 2021, 2:37 PM IST

इंदौर. इंदौर के खुड़ैल थाना इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कूटर खुली नाली में गिर गई और उसमें आग लग गई. आग लगने से युवक जिंदा जल गया. हालांकि, पुलिस मौक पर पहुंच गई थी, लेकिन आग बुझाने से पहले सबकुछ खत्म हो चुका था.

पुलिस को देर रात जानकारी मिली थी कि नेमावर ब्रिज के नीचे खुली नाली में कोई स्कूटर जल रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उसी आग में एक युवक भी जल रहा था. पुलिस जब तक आग पर काबू पाती और मामले को समझती तब तक स्कूटर और शख्स पूरी तरह आग में जलकर खाक हो चुके थे.

लोगों ने सुनी धमाके की आवाज, देखीं लपटेंआग लगने की वजह से मृतक की भी पहचान नहीं हो सकी. हालांकि शुरुआती पड़ताल में पुलिस भी इसे महज हादसा नहीं मान रही. बल्कि, अन्य बिन्दुओं पर भी पड़ताल कर रही है. जानकारी के मुताबिक, हादसे से पहले आसपास के लोगों ने धमाके की तेज आवाज जरूर सुनी. उसके बाद ही आग की तेज लपटें लोगो को दिखाई दीं. पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने देर रात ही मौके पर पहुंच कर पड़ताल की.

इस तरफ भी मिल रहा इशारा

पुलिस को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रगड़ के निशान मिले हैं. आशंका है कि वाहन सवार किसी हादसे का शिकार हुआ हो, और फिर अचानक उस नाली में जा गिरा हो. नाली में गिरने और पास में ही मिले रगड़ के निशान देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी की रगड़ से ही चिंगारी निकली और आग लगी होगी.

हर पहलू की जांच करेगी पुलिस

पुलिस ने शव को फिलहाल शवगृह में रखवा दिया है. जल्द ही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जांच की दिशा तय करेगी. कनाड़िया थाना प्रभारी राजीव भदौरिया के अनुसार फिलहाल जांच की जा रही है. यदि यह हादसा सिर्फ इसलिए हुआ कि बायपास पर सड़क किनारे नाली खुली हुई थी, तो यह भी बड़ी लापरवाही है. इसके लिए भी तय जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है.








Source link