उज्जैन में भीषण आग, इलैक्ट्रिक दुकानों का माल स्वाहा, 25 लाख से ज्यादा का नुकसान

उज्जैन में भीषण आग, इलैक्ट्रिक दुकानों का माल स्वाहा, 25 लाख से ज्यादा का नुकसान


इलैक्ट्रिक दुकानों आग लगने की खबर से सनसनी फैल गई.

उज्जैन में नई सड़क स्थित इलैक्ट्रिक की दुकानों में भीषण आग लग गई. आग जबरदस्त थी. फायरब्रिगेड को 4 घंट लगे आग बुझाने में. तीन फायरब्रिगेड का इस्तेमाल हुआ. आग से लाखों का नुकसान हुआ है.



  • Last Updated:
    March 14, 2021, 12:38 PM IST

उज्जैन. उज्जैन में नई सड़क स्थित इलैक्ट्रिक की दुकानों में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 3 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में 4 घंटे लग गए. आग तड़के करीब 3 बजे लगी.

जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले इलैक्ट्रिक हाउस नाम की दुकान में लगी. इसके बाद ने पास की ही दूसरी दुकान शॉप देवी इलैक्ट्रिक व कुछ अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इलैक्ट्रिक हाउस के मालिक राजेश ने बताया कि दुकान में काफी सामान भरा हुआ था.

25 लाख के नुकसान का अंदेशा

आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. आग से पूरी दुकान जलकर ख़ाक हो गई है. उन्होंने बताया कि 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि जहां आग लगी है, वह इलैक्ट्रिक के सामानों का बड़ा मार्केट है. यहां उज्जैन शहर और आसपास के कई लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं.








Source link